लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के टाइमटेबल में थोड़ा बदलाव किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के समय में 10 मिनट तक का बदलाव किया गया है.
हर सोमवार गोरखपुर से जम्मूतवी वाया लखनऊ होकर जाने वाली ट्रेन में 14 दिसंबर से और हर शनिवार जम्मूतवी से गोरखपुर के लिए चलने वाली ट्रेन 19 दिसंबर से बदले टाइमटेबल के अनुसार संचालित होगी. इसके अलावा हर गुरुरवार भागलपुर से जम्मूतवी वाया लखनऊ चलने वाली ट्रेन के टाइम टेबल में 17 दिसंबर से और वापसी में हर मंगलवाल जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
पूजा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 2:20 बजे से चलकर शाम 7:34 के बजाय 7:40 बजे लखनऊ आएगी. अगले दिन दोपहर 1:10 के बजाय 1:00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. पूजा स्पेशल जम्मूतवी से रात 10:45 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे लखनऊ आएगी. उसी रात 8:30 बजे के बजाय 8:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. भागलपुर से रात 11:55 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 7:35 के बजाय 7:40 बजे आएगी. तीसरे दिन दोपहर 1:10 के बजाय एक बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. जम्मूतवी से रात 10:45 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे लखनऊ आएगी. तीसरे दिन सुबह 10:15 के बजाय सुबह 9:55 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
एकमा स्टेशन पर होगा लखनऊ-पाटलिपुत्र का ठहराव
रेलवे प्रशासन ने 31 दिसम्बर तक तत्काल प्रभाव से लखनऊ-पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव एकमा स्टेशन पर करने का फैसला लिया है. लखनऊ-पाटलिपुत्र ट्रेन 12:30 बजे एकमा पहुंचकर 12:32 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह पाटलिपुत्र-लखनऊ ट्रेन एकमा स्टेशन पर शाम 6:30 बजे पहुंचकर दो मिनट तक रुकने के बाद आगे के लिए रवाना होगी.