नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र मंगलवार को नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाते हुए मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकाल रहे हैं. जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने सभी से इस मार्च में शामिल होने की अपील की है. बता दें कि पहले यह मार्च गृह मंत्री अमित शाह के आवास कृष्णा मेनन मार्ग तक होना था, लेकिन इजाजत न मिलने के चलते अब यह जंतर-मंतर तक होगा.
सीएए और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मार्च
सीएए और एनआरसी के विरोध में होने वाले मार्च को लेकर जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य मोहम्मद आसिफ ने बताया कि इस मार्च के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि देश की जनता को पुलिस लाख दबाने की कोशिश करे, लेकिन वह डरकर पीछे नहीं हटने वाले है.
उन्होंने कहा कि हम गांधी और नेहरू के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. इसलिए इस सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ बिना कोई हिंसा किए अपना संघर्ष जारी रखेंगे. इस प्रदर्शन में आम जनता के साथ छात्र, संगठनों और बीजेपी विरोधी राजनेताओं से भी शामिल होने की अपील की गई है.