लखनऊ: नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जल निगम के 10 हजार कर्मचारियों का एक दिन का वेतन एक करोड़ 47 लाख रुपए की सहायता धनराशि ड्राफ्ट के रूप में दी गई है. इससे गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकेगी.
आशुतोष टंडन ने बताया कि इससे पहले नगर विकास विभाग के कर्मचारियों की तरफ से भी मुख्यमंत्री कोविड-19 में धनराशि दान के रूप में उपलब्ध कराई गई है. नगर निगम की तरफ से लगातार कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद और गरीब लोगों के भोजन और राशन की व्यवस्था की जा रही है. साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम भी नगर निगम कर्मचारियों की तरफ से युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.