लखनऊ: राजधानी का जिला कारागार बीते एक महीने से सुर्खियों में है. जिला जेल में कैंटीन संचालक अपने बिल का भुगतान लेने के लिए जेलर बीके गौतम के पास पहुंचे तो उनकी जेलर से जमकर कहा-सुनी हो गई. कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि जेलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इस हंगामे के बाद कैंटीन संचालक आनंद मिश्रा ने जेल डीआईजी से शिकायत की है.
कैंटीन संचालक ने लगाया आरोप
राजधानी के जिला कारागार के जेलर बीके गौतम का का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिला कारागार में कैंटीन का संचालन करने वाले आनंद मिश्रा काफी दिनों से अपने बिल के भुगतान के लिए परेशान थे. बिल को लेकर वे जेलर बीके गौतम के पास पहुंचे तो उनकी जेलर के साथ कहासुनी हो गई. आरोप है कि जेलर ने उन्हें अपने कमरे से बाहर निकाल दिया और जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन
आनंद मिश्रा जेलर की इस धमकी के बाद काफी सहमे हुए हैं. मुख्यालय पहुंचकर डीआइजी जेल संजीव त्रिपाठी से इसकी लिखित शिकायत कर जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं डीआइजी जेल ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी के सदस्य सोमवार को जिला कारागार जाकर दोनों पक्षों समेत प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करेंगे और सभी पहलुओं की जांच करेंगे.