ETV Bharat / state

लखनऊ: इस्लामिक बुद्धिजीवियों ने कहा- शिक्षा से ही बदलेगी देश की सूरत - अतीक मियां फरंगी

राजधानी में इस्लाम और मौजूदा दौर की शिक्षा के मुद्दे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए बुद्धिजीवियों ने शिक्षा की जरूरत पर खासा जोर दिया और इसकी अहमियत पर गुफ्तगू की.

मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 8:39 PM IST

लखनऊ: दीनी और दुनियावी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्लामा अतीक मियां फरंगी महली एजुकेशनल सोसायटी की ओर से एक तालिमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी विश्विद्यालय के वाइस चांसलर समेत कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े बुद्धिजीवियों ने शिरकत की.

इस्लामिक विद्वानों ने की आधुनिक शिक्षा पर चर्चा.

कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए खास पैगाम

  • दीन के साथ-साथ दुनियावी तालीम पर दिया जाए जोर
  • महंगी होती तालीम पर सोचने की जरूरत
  • आधुनिक और तकनीकी शिक्षा को दी जाए खास तवज्जो
  • देश और खुद की बेहतरी के लिए जरूरी है शिक्षा
  • अमन और तरक्की के लिए शिक्षा के सिवाय नहीं है कोई दूसरा रास्ता


इस्लाम मजहब में तालीम हासिल करने पर खास जोर दिया गया है. अल्लाह के रसूल ने भी फरमाया है कि तालीम हासिल करने के लिए चाहे चीन तक क्यों न जाना पड़े, लेकिन तालीम हासिल करो. मौजूदा दौर में इसकी सख्त जरूरत है. तालीम हासिल करने वाले शख्स ही दुनिया को बेहतरी की तरफ ले जाने में कामयाब रहते हैं.

-अबुल इरफान मियां फरंगी महली, शहर काज़ी

लखनऊ: दीनी और दुनियावी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्लामा अतीक मियां फरंगी महली एजुकेशनल सोसायटी की ओर से एक तालिमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी विश्विद्यालय के वाइस चांसलर समेत कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े बुद्धिजीवियों ने शिरकत की.

इस्लामिक विद्वानों ने की आधुनिक शिक्षा पर चर्चा.

कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए खास पैगाम

  • दीन के साथ-साथ दुनियावी तालीम पर दिया जाए जोर
  • महंगी होती तालीम पर सोचने की जरूरत
  • आधुनिक और तकनीकी शिक्षा को दी जाए खास तवज्जो
  • देश और खुद की बेहतरी के लिए जरूरी है शिक्षा
  • अमन और तरक्की के लिए शिक्षा के सिवाय नहीं है कोई दूसरा रास्ता


इस्लाम मजहब में तालीम हासिल करने पर खास जोर दिया गया है. अल्लाह के रसूल ने भी फरमाया है कि तालीम हासिल करने के लिए चाहे चीन तक क्यों न जाना पड़े, लेकिन तालीम हासिल करो. मौजूदा दौर में इसकी सख्त जरूरत है. तालीम हासिल करने वाले शख्स ही दुनिया को बेहतरी की तरफ ले जाने में कामयाब रहते हैं.

-अबुल इरफान मियां फरंगी महली, शहर काज़ी

Intro:लखनऊ में दीनी और दुनियावी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्लामा अतीक मियां फरंगी महली एजुकेशनल सोसायटी की ओर से एक तालिमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी विश्विद्यालय के वाइस चांसलर समेत कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े बुद्धिजीवियों ने शिरकत की।


Body:इस तालीमी कांफ्रेंस के ज़रिये से कांफ्रेस में मौजूद लोगों ने दिनी शिक्षा के साथ दुनिया की शिक्षा हासिल करने पर जोर दिया वहीं इस मौके पर धर्मगुरु अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने बताया कि इस्लाम मजहब में तालीम हासिल करने पर खास ज़ोर दिया गया है, मुफ्ती इरफान मियां का कहना है कि अल्लाह के रसूल ने भी फरमाया है कि तालीम हासिल करने के लिए चाहे चीन तक क्यों ना जाना पड़े लेकिन तालीम हासिल करो, जिसकी आज के दौर में भी बेहद जरूरत है साथ ही मुफ्त इरफानि फरंगी महली ने कहा कि आज के मौजूदा हालात में शिक्षा दिन-ब-दिन आम आदमी के लिए महंगी होती जा रही है जिस पर हम सबको सोचने की जरूरत है।

बाइट:-अबुल इरफान मियां फरंगी महली, शहर काज़ी


Conclusion:इस कांफ्रेंस के जरिए से यह पैगाम दिया गया के इंसान को खुद के भविष्य के लिए और देश के तरक्की के लिए शिक्षा हासिल करना बेहद अहम है जिससे बेहतर कोई कदम साबित नहीं हो सकता। इस मौके पर बड़ी तादाद में मदरसे के बच्चे भी शामिल रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.