ETV Bharat / state

Dada Mian Dargah में कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन, सपा नेता शिवपाल ने दरगाह पर चढ़ाई चादर - दादा मियां का उर्स

राजधानी लखनऊ में दादा मियां दरगाह पर आयोजित पांच दिवसीय उर्स का गुरुवार को समापन हो गया. इस मुबारक मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने चादर पेश की और सूफी संतों हजरात की संगत में बैठे.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 9:47 PM IST

लखनऊ : दादा मियां दरगाह में उर्स के पांचवें दिन दादा मियां के क़ुल शरीफ के साथ समापन हुआ. इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चादर पेश की. गुरुवार को हजरत ख्वाजा मुहम्मद नबी रज़ा शाह अल्मारुफ दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में हिंदुस्तान के कोने कोने से आए हुए जायरीन व मुरीदीन हज़रात ने दरगाह शरीफ पर अपनी अकीदत का इजहार किया. वहीं बुधवार रात कव्वाली का सिलसिला जारी रहा जो सुबह तक चला. महफिले समां में बड़ी संख्या में जायरीन हजरात व ख़ुल्फ़ा हजरात ने शिरकत की. महफिल की नूरानी कशिश देख कर क़व्वाली सुनने वाले हजरात पर वज्द तारी हो गया और लोग दादा मियां की याद में झूम उठे.

दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.
दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.


दादा मियां की दरगाह पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी कुल शरीफ में शिरकत की. क़ुल शरीफ का प्रोग्राम उर्स का सबसे अहम प्रोग्राम होता है. जिसको सजाने संवारने के लिए इस पूरे उर्स का एहतेमाम किया जाता है. क़ुल शरीफ में शिरकत करने के बाद मीडिया से मुख़ातिब होकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दादा मियां की दरगाह बहुत बड़ी आस्था का केंद्र है और पूरी दुनिया में दादा मियां के चाहने वाले हैं. सूफी संतों के दरबार से हमें भाईचारे की शिक्षा मिलती है जो कि समाज के लिए बहुत आवश्यक है. क़ुल शरीफ की महफिल में दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हजरत मुहम्मद सबाहत हसन शाह मद्देज़िल्लहुल आली ने मुल्क के अमनो अमान, ख़ैरो बरकत और भाईचारगी के लिए ख़ुसुसी दुआ मांगी.

दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.
दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.


इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जानिब से भी दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई. जिसे कांग्रेस के नेता शाहनवाज़ आलम साहब लेकर पहुंचे थे. वह अपने साथ प्रियंका गांधी वाड्रा का एक पत्र भी लेकर आए, जिस पत्र के जरिए प्रियंका गांधी ने दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन को उर्स की मुबारकबाद पेश की. क़ुल शरीफ के बाद रंगे महफिल का आयोजन हुआ. जिसमें सभी सूफी हजरात ने रक्स किया और दादा मियां की बारगाह में दुआ मांगी. रंगे महफ़िल के बाद मजारे पाक का गुस्ल हुआ संदल शरीफ का आयोजन हुआ.

यह भी पढ़ें : Dada Mians Urs : चादरपोशी कर जायरीनों ने मांगी मन्नतें, मुल्क की तरक्की के लिए हुई दुआ

Islamic Event : हजरत दादा मियां के सालाना उर्स में उमड़े अकीदतमंद, शायरों ने बांधा समां

लखनऊ : दादा मियां दरगाह में उर्स के पांचवें दिन दादा मियां के क़ुल शरीफ के साथ समापन हुआ. इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चादर पेश की. गुरुवार को हजरत ख्वाजा मुहम्मद नबी रज़ा शाह अल्मारुफ दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में हिंदुस्तान के कोने कोने से आए हुए जायरीन व मुरीदीन हज़रात ने दरगाह शरीफ पर अपनी अकीदत का इजहार किया. वहीं बुधवार रात कव्वाली का सिलसिला जारी रहा जो सुबह तक चला. महफिले समां में बड़ी संख्या में जायरीन हजरात व ख़ुल्फ़ा हजरात ने शिरकत की. महफिल की नूरानी कशिश देख कर क़व्वाली सुनने वाले हजरात पर वज्द तारी हो गया और लोग दादा मियां की याद में झूम उठे.

दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.
दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.


दादा मियां की दरगाह पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी कुल शरीफ में शिरकत की. क़ुल शरीफ का प्रोग्राम उर्स का सबसे अहम प्रोग्राम होता है. जिसको सजाने संवारने के लिए इस पूरे उर्स का एहतेमाम किया जाता है. क़ुल शरीफ में शिरकत करने के बाद मीडिया से मुख़ातिब होकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दादा मियां की दरगाह बहुत बड़ी आस्था का केंद्र है और पूरी दुनिया में दादा मियां के चाहने वाले हैं. सूफी संतों के दरबार से हमें भाईचारे की शिक्षा मिलती है जो कि समाज के लिए बहुत आवश्यक है. क़ुल शरीफ की महफिल में दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हजरत मुहम्मद सबाहत हसन शाह मद्देज़िल्लहुल आली ने मुल्क के अमनो अमान, ख़ैरो बरकत और भाईचारगी के लिए ख़ुसुसी दुआ मांगी.

दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.
दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव.


इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जानिब से भी दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई. जिसे कांग्रेस के नेता शाहनवाज़ आलम साहब लेकर पहुंचे थे. वह अपने साथ प्रियंका गांधी वाड्रा का एक पत्र भी लेकर आए, जिस पत्र के जरिए प्रियंका गांधी ने दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन को उर्स की मुबारकबाद पेश की. क़ुल शरीफ के बाद रंगे महफिल का आयोजन हुआ. जिसमें सभी सूफी हजरात ने रक्स किया और दादा मियां की बारगाह में दुआ मांगी. रंगे महफ़िल के बाद मजारे पाक का गुस्ल हुआ संदल शरीफ का आयोजन हुआ.

यह भी पढ़ें : Dada Mians Urs : चादरपोशी कर जायरीनों ने मांगी मन्नतें, मुल्क की तरक्की के लिए हुई दुआ

Islamic Event : हजरत दादा मियां के सालाना उर्स में उमड़े अकीदतमंद, शायरों ने बांधा समां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.