लखनऊ : नए साल में अगर आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. 10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच भारत दर्शन रेल यात्रा से आईआरसीटीसी पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन कराएगा. इसके लिए पर्यटक आईआरसीटीसी से संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं. 8 दिन के लिए आईआरसीटीसी ने पैकेज की कीमत भी तय कर दी है.
आठ दिन की यात्रा का ये होगा पैकेज
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में आईआरसीटीसी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति के साथ चार ज्योतिर्लिंग और साबरमती आश्रम के दर्शन के लिए भारत दर्शन रेल यात्रा का शुभारंभ कर रहा है. 10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच संचालित इस यात्रा का आठ दिन का पैकेज होगा. पैकेज का मूल्य ₹8505 तय किया गया है. इस भारत दर्शन रेल यात्रा के अंतर्गत ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा के निकट केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल का दर्शन भी पर्यटकों को कराने का प्लान शामिल है.
यहां से ट्रेन में बैठने की मिलेगी सुविधा
भारत दर्शन रेल यात्रा के तहत पर्यटकों को वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी से ट्रेन पकड़ने की सुविधा उपलब्ध होगी. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों से और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.