ETV Bharat / state

18 नवंबर से IRCTC फिर चलाएगा रामायण सर्किट रेल, जानिए पैकेज - Rameshwaram and Bhadrachalam

रामायण सर्किट रेल यात्रा (Ramayana Circuit Rail Yatra) के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) आगामी 18 नवंबर से रामायण यात्रा ट्रेन एक बार फिर संचालित करेगा.

नवंबर से आईआरसीटीसी फिर चलाएगा रामायण सर्किट रेल
नवंबर से आईआरसीटीसी फिर चलाएगा रामायण सर्किट रेल
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:23 PM IST

लखनऊः रामायण सर्किट रेलयात्रा पर यात्रियों के उत्साह और मांग पर आईआरसीटीसी (IRCTC) आगामी 18 नवंबर से रामायण यात्रा ट्रेन एक बार फिर संचालित करने को तैयार है. दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों के के लिये यात्रा रवाना की जाएगी. पहले की तरह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जिनमें अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम (Rameshwaram and Bhadrachalam) का दर्शन कराएगी.



आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे. कुल 600 यात्री इस सफर का आनंद ले सकेंगे. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति 68,980 रुपए है. 2 से 3 व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य 59,980 रुपये होगा. इसके अलावा कंफर्ट 68,980/59,980 और सुपीरियर श्रेणी का किराया 82,780/71,980 रुपए है.


इस ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर व लखनऊ से है. इसके अलावा डिबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई (Veerangana Laxmibai) , आगरा कैण्ट, मथुरा एवं दिल्ली सफदरजंग से उपलब्ध है. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय (IRCTC Office) और आईआरसीटीसी की बेवसाइट (IRCTC website) www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए यात्री इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. कानपुर के लिए 8287930930/8595924298 जबकि लखनऊ के लिए 8287930902/8287930908/8287930909 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- हर जिले में खोले जाएंगे साइबर थाने, फायर NOC प्रक्रिया होगी सरल, सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊः रामायण सर्किट रेलयात्रा पर यात्रियों के उत्साह और मांग पर आईआरसीटीसी (IRCTC) आगामी 18 नवंबर से रामायण यात्रा ट्रेन एक बार फिर संचालित करने को तैयार है. दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों के के लिये यात्रा रवाना की जाएगी. पहले की तरह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जिनमें अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम (Rameshwaram and Bhadrachalam) का दर्शन कराएगी.



आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे. कुल 600 यात्री इस सफर का आनंद ले सकेंगे. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति 68,980 रुपए है. 2 से 3 व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य 59,980 रुपये होगा. इसके अलावा कंफर्ट 68,980/59,980 और सुपीरियर श्रेणी का किराया 82,780/71,980 रुपए है.


इस ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर व लखनऊ से है. इसके अलावा डिबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई (Veerangana Laxmibai) , आगरा कैण्ट, मथुरा एवं दिल्ली सफदरजंग से उपलब्ध है. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय (IRCTC Office) और आईआरसीटीसी की बेवसाइट (IRCTC website) www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए यात्री इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. कानपुर के लिए 8287930930/8595924298 जबकि लखनऊ के लिए 8287930902/8287930908/8287930909 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- हर जिले में खोले जाएंगे साइबर थाने, फायर NOC प्रक्रिया होगी सरल, सीएम योगी ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.