लखनऊ : इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिज़्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) अगले माह 10 मार्च से 22 मार्च तक साबरमती आश्रम बड़ौदा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, परली वैद्यनाथ और छह ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए विशेष ट्रेन का संचालन करने जा रहा है.
इतनी है पैकेज की कीमत
आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि 12 रात और 13 दिन के टूर का पैकेज 12285 रुपये है. इसके अंतर्गत महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रिंबकेश्वर, रत्नेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, बड़ौदा में स्टैचू ऑफ यूनिटी एवं परली बैजनाथ के दर्शन कराए जाएंगे. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा लखनऊ, कानपुर, झांसी, हरदोई, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली एवं शाहजहांपुर से उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा, युवा पीढ़ी को धोखा दे रही बीजेपी
मिलेंगी ये सुविधाएं
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का शाकाहारी भोजन उपलब्ध होगा. स्थानीय यात्रा बसों द्वारा और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. लखनऊ कार्यालय के मोबाइल नंबर 82879308/09/10/11/12/13/14, 15 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.