लखनऊ: आईआरसीटीसी ने दीपावली के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को भी तेजस एक्सप्रेस के संचालन का फैसला लिया है (IRCTC will operate Tejas Express today). रविवार को चलने वाली तेजस एक्सप्रेस इसलिए संचालित नहीं की गई, क्योंकि आईआरसीटीसी ने मंगलवार को न चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का मंगलवार को संचालन करने का फैसला लिया है. आईआरसीटीसी के इस कदम से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
दीपावली के बाद काम पर लौट रहे लोग: दीपावली का त्योहार अब संपन्न हो चुका है. अब दूरदराज क्षेत्रों से अपने घरों से दीपावली मनाने आए लोगों की वापसी का सिलसिला शुरू होगा. तमाम यात्रियों ने तो अपनी सीटें आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेनों में बुक कर ली हैं या यूपीएसआरटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट पर बसों में सीटें बुक करा ली हैं, लेकिन अब भी ट्रेनों में सीटों को लेकर यात्रियों की जद्दोजहद जारी है. जो भी ट्रेनें संचालित हो रही हैं, उनमें ज्यादातर सीटें फुल हो गई हैं.
स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को राहत: फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत जरूर दे रही हैं, लेकिन इनमें भी अब सीटें खाली नहीं बची हैं. ऐसे में लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस यात्रियों को काफी राहत देगी. आईआरसीटीसी ने मंगलवार को संचालित न होने वाली तेजस एक्सप्रेस को भी इस बार संचालित करने का फैसला लिया है. इससे यह ट्रेन यात्रियों को काफी सहूलियत देगी. हालांकि सोमवार शाम तक इस ट्रेन में सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में तेजस एक्सप्रेस में सीट बुक करने के बाद यात्री अपना सफर पूरा कर सकेंगे. रेलवे अधिकारियों को मुताबिक कई अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं, जिससे यात्री दीपावली के बाद अपने गंतव्य तक वापस लौट सकेंगे.
बसें देंगी यात्रियों को राहत: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ही दीपावली के बाद भी दीपावली स्पेशल बसों के अलावा कई रूटों पर बस संचालन का फैसला लिया गया है. यात्रियों को लंबी दूरी में कोई परेशानी नहीं होगी. छोटी दूरी के लिए भी बसों का संचालन कराया जाएगा. दीपावली के बाद भी यात्रियों को बसों से सफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. अतिरिक्त बसें यात्रियों को काफी मदद पहुंचाएंगी.