लखनऊ: आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ(IRCTC Regional Office Lucknow) की तरफ से केरल भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज(Air Tour Packages for Kerala Tours) लांच किया गया है. 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक छह रात व सात दिन का ये पैकेज होगा. इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोयम्बटूर (तमिलनाडु) जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटलों में ठहरने और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से की जायेगी.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान मुन्नार में चियापारा वाटर फॉल, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डेम, इको प्वाइन्ट, थकेड्डी मे पेरियार वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डन, अल्लेप्पी में समुद्र तट भ्रमण कोयम्बटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था की गई है. एक व्यक्ति के पैकेज का मूल्य 64200 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 49900 रुपए और तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 47200 रुपए है. इस पैकेज की बुकिंग ”पहले आओ पहले पाओ” आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें:कानपुर: फिर शुरू होगी श्री रामायण यात्रा, 24 अगस्त से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए 8287930911/8287930902 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:IRCTC ने बनाया प्लान, कई धार्मिक यात्राओं के साथ सस्ती दर पर यात्रा कर सकेंगे पर्यटक