लखनऊ : आईआरसीटीसी ने यात्रियों की मांग पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम और नेपाल के पशुपतिनाथ की हवाई यात्रा का पैकेज लॉन्च किया है. 25 से 29 दिसंबर तक की इस यात्रा पैकेज में यात्रियों को वाराणसी से नेपाल तक विमान से ले जाया जाएगा. अगर कोई लखनऊ से जाना चाहता है तो उसे यहां से खुद के परिवहन साधन की व्यवस्था करनी होगी. इस पैकेज में पोखरा की भी यात्रा होगी.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका : आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'काठमांडू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर ऑफ गार्डन ऑफ ड्रीम्स, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा. उन्होंने बताया कि तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 36,800 रुपये, दो लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 37600 रुपये और अकेले रुकने पर 46 हजार रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. उन्होंने बताया कि सर्दियों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विश्व के विभिन्न देशों के लिए भी आईआरसीटीसी अपने पैकेज तैयार कर रहा है. पर्यटक सर्दी में आईआरसीटीसी के इन पैकेज का भरपूर लाभ उठा सकते हैं. इनमें ट्रेन के साथ ही हवाई पैकेज शामिल हैं. होटल में ठहरने और लाने ले जाने की सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से मिलेगी, साथ ही कई पैकेज में ईएमआई की व्यवस्था भी की गई है. इससे पर्यटकों को घूमने में कोई परेशानी न हो.'
उन्होंने बताया कि 'अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.irctctourism.com और लखनऊ में 8287930922 व 8287930902 पर संपर्क किया जा सकता है. वाराणसी में 8595924274 पर संपर्क कर सकते हैं.'