ETV Bharat / state

लखनऊः महाकाल एक्सप्रेस की टिकट के साथ श्रद्धालुओं को तोहफा देने की तैयारी - vijayadashami

काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू होते ही आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को एक बेहतरीन तोहफा देने का प्लान बना रहा है. यात्रा की टिकट बुकिंग के साथ ही यात्रियों को ज्योतिर्लिंग दर्शन के टिकट भी उपलब्ध कराएगा. इससे काशी महाकाल एक्सप्रेस से यात्रा करने के बाद श्रद्धालु सीधे मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे.

काशी महाकाल एक्सप्रेस .
काशी महाकाल एक्सप्रेस.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:11 PM IST

लखनऊः काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू होते ही आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को एक बेहतरीन तोहफा देने का प्लान बना रहा है. यात्रा की टिकट बुकिंग के साथ ही आईआरसीटीसी यात्रियों को ज्योतिर्लिंग दर्शन के टिकट भी उपलब्ध कराएगा, जिससे मंदिर के अंदर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. काशी महाकाल एक्सप्रेस से यात्रा करने के बाद श्रद्धालु सीधे मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे. हालांकि ये प्लान अभी पहले चरण में ही है, लेकिन आईआरसीटीसी के अधिकारी इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

महाकाल और बाबा विश्वनाथ के हो सकेंगे दर्शन

आईआरसीटीसी ने महाकाल एक्सप्रेस के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगर सब कुछ सही रहा है तो यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग दर्शन की सुविधा भी टिकट बुकिंग के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं और सफर के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस का ही सहारा लेते हैं. वहीं दर्शन करने में उन्हें दिक्कतें आती हैं. इसे ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी योजना बना रहा है.

दशहरा पर महाकाल एक्सप्रेस चलने की उम्मीद

दशहरा पर काशी महाकाल एक्सप्रेस के संचालन की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) विजयदशमी पर काशी महाकाल चलाने का प्लान बना रहा है. वहीं नवरात्र पर लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है.

कुछ दिन ही चल पाई थी महाकाल एक्सप्रेस

फरवरी में आईआरसीटीसी की ओर से वाराणसी से इंदौर के बीच काशी-महाकाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही कोरोना का प्रकोप फैल गया. इसकी वजह से ट्रेन का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

यात्रियों की सुविधा पर रहेगा फोकस

आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा पर फोकस रहेगा. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. ट्रेन के अंदर यात्रियों के खाने का पूरा ख्याल रखा जाएगा. यात्रियों को नाश्ता भी दिया जाएगा. लखनऊ और इलाहाबाद के रास्ते यह ट्रेन संचालित होगी.

लखनऊः काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू होते ही आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को एक बेहतरीन तोहफा देने का प्लान बना रहा है. यात्रा की टिकट बुकिंग के साथ ही आईआरसीटीसी यात्रियों को ज्योतिर्लिंग दर्शन के टिकट भी उपलब्ध कराएगा, जिससे मंदिर के अंदर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. काशी महाकाल एक्सप्रेस से यात्रा करने के बाद श्रद्धालु सीधे मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे. हालांकि ये प्लान अभी पहले चरण में ही है, लेकिन आईआरसीटीसी के अधिकारी इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

महाकाल और बाबा विश्वनाथ के हो सकेंगे दर्शन

आईआरसीटीसी ने महाकाल एक्सप्रेस के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगर सब कुछ सही रहा है तो यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग दर्शन की सुविधा भी टिकट बुकिंग के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं और सफर के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस का ही सहारा लेते हैं. वहीं दर्शन करने में उन्हें दिक्कतें आती हैं. इसे ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी योजना बना रहा है.

दशहरा पर महाकाल एक्सप्रेस चलने की उम्मीद

दशहरा पर काशी महाकाल एक्सप्रेस के संचालन की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) विजयदशमी पर काशी महाकाल चलाने का प्लान बना रहा है. वहीं नवरात्र पर लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है.

कुछ दिन ही चल पाई थी महाकाल एक्सप्रेस

फरवरी में आईआरसीटीसी की ओर से वाराणसी से इंदौर के बीच काशी-महाकाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही कोरोना का प्रकोप फैल गया. इसकी वजह से ट्रेन का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

यात्रियों की सुविधा पर रहेगा फोकस

आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा पर फोकस रहेगा. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. ट्रेन के अंदर यात्रियों के खाने का पूरा ख्याल रखा जाएगा. यात्रियों को नाश्ता भी दिया जाएगा. लखनऊ और इलाहाबाद के रास्ते यह ट्रेन संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.