लखनऊ: रक्षाबंधन के अवसर पर आईआरसीटीसी महिलाओं को देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से सफर करने पर पांच प्रतिशत कैशबैक देगा. इस तरह IRCTC किराए में महिलाओं को पांच फीसदी की छूट रक्षाबंधन के त्योहार पर देगी. आईआरसीटीसी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से लेकर रक्षाबंधन के बाद 24 अगस्त तक सभी महिला यात्रियों को टिकट में यह छूट देगी.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तरी क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन संचालित हो रही है. शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को लखनऊ से दिल्ली के बीच एक दिन पहले ही तेजस का संचालन शुरू किया गया है. इस प्रीमियम ट्रेन में यात्रियों को दी जाने वाली विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ा रही हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने महोबा से की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत, कहा- पानी की तरह गैस भी पाइप से आए
आईआरसीटीसी की कोशिश है कि यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएं. रक्षाबंधन के अवसर पर महिला यात्रियों को पांच फीसदी कैशबैक का ऑफर इसी क्रम में दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 15 से 24 अगस्त के बीच लखनऊ से दिल्ली या फिर दिल्ली से लखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस से आने वाली सभी महिला यात्रियों को किराए में पांच फीसदी की छूट मिलेगी.
उन्होंने बताया है कि महिला यात्रियों को किराए की राशि का पांच फीसदी कैशबैक यात्रा समाप्ति के बाद उसी अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा, जिस अकाउंट से टिकट का पेमेंट किया जाएगा.