लखनऊ: कोरोना के कारण करीब 10 माह तक आईआरसीटीसी का कोई हवाई या फिर रेल यात्रा का पैकेज लांच नहीं हो सका था, लेकिन अब पर्यटकों के लिए 18 दिसंबर से आईआरसीटीसी का केरल का हवाई यात्रा पैकेज शुरू हो रहा है. छह दिन के इस टूर के लिए पर्यटकों ने बुकिंग भी पूरी करा ली है. अब इस यात्रा के बाद 23 से 26 तक की गोवा और इसके बाद 10 जनवरी से पर्यटकों के लिए साबरमती की यात्रा शुरू होगी.
18 दिसंबर से शुरू होगी केरल यात्रा
आईआरसीटीसी के मैनेजर एएस पांडेय ने बताया कि 10 माह बाद पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी की पहली हवाई यात्रा 18 दिसंबर से केरल के लिए शुरू हो रही है. इसकी बुकिंग पूरी हो गई है. कोविड-19 का पालन करते हुए यह यात्रा शुरू कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि केरल के बाद 23 जनवरी से 26 जनवरी तक की गोवा एयरपोर्ट की बुकिंग भी लगभग पूरी हो गई है. कुछ सीटें ही शेष हैं. इसी तरह 10 जनवरी को वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, झांसी होते हुए उज्जैन (महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर) बड़ोदरा, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर धाम और साबरमती आश्रम अहमदाबाद की भारत दर्शन यात्रा पैकेज की बुकिंग में अब 200 सीटें शेष रह गई हैं. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ इस बार सी प्लेन द्वारा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू आफ यूनिटी का भी दर्शन पर्यटकों को कराया जाएगा. यह भारत दर्शन पैकेज 8505 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है.
दक्षिण भारत की यात्रा के लिए लांच किया पैकेज
इसके अलावा दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक भारत दर्शन पैकेज 28 जनवरी से छह फरवरी तक के लिए लांच किया गया है. यह पैकेज प्रति व्यक्ति 9450 रुपये की दर से जारी हुआ है. इसमें गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी होते हुए कांचीपुरम, नागरकोइल, रामेश्वरम और मदुरै की यात्रा कराई जाएगी. इस पैकेज में यात्री कांचीपुरम के मंदिर, भारत माता मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल और कन्याकुमारी के मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. मैनेजर एएस पांडेय ने बताया कि आईआरसीटीसी का यह प्रयास है कि यात्रियों को कम से कम लागत पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हुए देश- विदेश की यात्रा कराई जा सके.