लखनऊ: रविवार को 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद सोमवार देर रात योगी सरकार ने चार और आईपीएस के तबादले किए हैं. इसमें रविवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी विनीत जायसवाल का चंदौली के एसपी पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है.
सोमवार देर रात योगी सरकार ने जिन चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला (IPS Transferred in UP) किया है, उसमें 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक डायल 112 के. एजिलरसन को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर वाराणसी बनाया गया है. इसके अलावा रविवार को 2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है. पहले उन्हें डीसीपी लखनऊ से पुलिस अधीक्षक चंदौली बना गया था. उनके स्थान पर भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार चंदौली का एसपी बनाया गया है. डीसीपी गौतमबुद्धनगर और 2014 बैच की आईपीएस मीनाक्षी कात्यायन को एसपी भदोही बनाया गया है. इससे पहले रविवार को 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे.
जानें किसे कहां मिली तैनाती: बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई. राठौर किरीट कुमार एसपी अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक को नई जिम्मेदारी देते हुए सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई. घुले सुशील चंद्रभान एसपी जनपद सीतापुर को एसएसपी बरेली के पद पर तैनाती दी गई. संतोष कुमार मिश्रा एसपी मिर्जापुर को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई. कुंवर अनुपम सिंह एसपी कन्नौज को पुलिस अधीक्षक अमरोहा के पद पर तैनाती दी गई.
वहीं अभिनंदन एसपी बांदा के पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर बनाया गया. मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा को पुलिस अधीक्षक ललितपुर के पद पर तैनाती दी गई. अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक कन्नौज के पद पर तैनाती दी गई. अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली को पुलिस अधीक्षक बांदा के पद पर तैनाती दी गई. चक्रेश मिश्रा एसपी संभल के पुलिस अधीक्षक को सीतापुर में तैनाती दी गई. आदित्य लहंगे एसपी अमरोहा को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पद पर तैनाती दी गई. अभिषेक कुमार अग्रवाल एसपी ललितपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पद पर तैनाती दी गई. कुलदीप सिंह गुनावत एसपी सिटी अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक जनपद संभल के पद पर तैनाती दी गई.