ETV Bharat / state

थाईलैंड कॉलगर्ल केस: IPS अमिताभ ठाकुर ने की सांसद के बेटे पर FIR दर्ज करने की मांग

author img

By

Published : May 9, 2021, 8:03 PM IST

लखनऊ में थाईलैंड की कॉलगर्ल की मौत मामले में IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने सांसद संजय सेठ के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है.

IPS अमिताभ ठाकुर
IPS अमिताभ ठाकुर

लखनऊः राजधानी में थाईलैंड की कॉलगर्ल की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने थाईलैंड की कॉलगर्ल की रहस्यमय मृत्यु के संबंध में पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सांसद संजय सेठ के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को भेजी शिकायत
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के साथ एसीएस होम तथा डीजीपी सहित को भेजी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मीडिया में आये समाचारों से स्पष्ट है कि थाईलैंड की एक कॉलगर्ल चोरी छिपे लखनऊ में लायी गयी. यहां उसके बीमार पड़ने पर अनुचित एवं अवैधानिक ढंग से चोरी-चुपके इलाज कराया गया. मृत्यु के पश्चात भी लखनऊ पुलिस की सहयोग से उस महिला के शव का अंतिम संस्कार भी चोरी-छिपे प्रावधानों के विपरीत किया गया.

यह भी पढ़ें-सपा ने भाजपा सांसद संजय सेठ पर लगाए गंभीर आरोप, थाई कॉलगर्ल मामले से जोड़े तार

FIR नहीं दर्ज करना उचित नहीं
IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राजनेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे ने ही 'अय्याशी' के लिए थाईलैंड की कॉलगर्ल को बुलवाया था. अमिताभ व उनकी पत्नी नूतन ने कहा कि इस प्रकरण में अब तक FIR दर्ज नहीं किया जाना उचित नहीं है. उन्होंने अविलंब संजय सेठ के पुत्र के खिलाफ सम्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई करने की मांग की है.

लखनऊः राजधानी में थाईलैंड की कॉलगर्ल की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने थाईलैंड की कॉलगर्ल की रहस्यमय मृत्यु के संबंध में पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सांसद संजय सेठ के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को भेजी शिकायत
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के साथ एसीएस होम तथा डीजीपी सहित को भेजी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मीडिया में आये समाचारों से स्पष्ट है कि थाईलैंड की एक कॉलगर्ल चोरी छिपे लखनऊ में लायी गयी. यहां उसके बीमार पड़ने पर अनुचित एवं अवैधानिक ढंग से चोरी-चुपके इलाज कराया गया. मृत्यु के पश्चात भी लखनऊ पुलिस की सहयोग से उस महिला के शव का अंतिम संस्कार भी चोरी-छिपे प्रावधानों के विपरीत किया गया.

यह भी पढ़ें-सपा ने भाजपा सांसद संजय सेठ पर लगाए गंभीर आरोप, थाई कॉलगर्ल मामले से जोड़े तार

FIR नहीं दर्ज करना उचित नहीं
IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राजनेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे ने ही 'अय्याशी' के लिए थाईलैंड की कॉलगर्ल को बुलवाया था. अमिताभ व उनकी पत्नी नूतन ने कहा कि इस प्रकरण में अब तक FIR दर्ज नहीं किया जाना उचित नहीं है. उन्होंने अविलंब संजय सेठ के पुत्र के खिलाफ सम्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई करने की मांग की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.