ETV Bharat / state

लखनऊ में ऑफलाइन बिकने लगे आईपीएल के टिकट, 500 से 22000 रुपये है कीमत - Jonty Rhodes on Bike

लखनऊ में अब आईपीएल मैच का रंग चढ़ने लगा है. शहर में टिकट की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो गई है. साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेयर भी लोगों के बीच नए अंदाज से पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:22 PM IST

लखनऊ : लखनऊ में आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के होने वाले मुकाबलों को लेकर टिकटों की कीमत ₹500 से शुरू होकर करीब ₹22000 तक होगी. टिकटों की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा रही है. लखनऊ में कई सेंटरों पर ऑफलाइन टिकट मिलेंगे. इसकी घोषणा फ्रेंचाइजी की ओर से कर दी गई है. आयोजकों को उम्मीद है कि पहले मुकाबले में मैदान पूरी तरह से भरा होगा. इस बीच आईपीएल के प्लेयर लखनऊ में अपने स्टाइल से जलवे बिखेर रहे हैं. उनमें से एक हैं साउथ अफ्रीका के जोंटी रोटस. वह टीम बस के बजाय बाइक से प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं.

18125726
जोंटी रोड्स रोजाना प्रैक्टिस सेशन के लिए स्टेडियम तक बाइक की राइडिंग करते हैं.
लखनऊ में आईपीएल की टिकट सहारा हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर बनाए गए बॉक्स ऑफिस पर भी मिलेगा. हजरतगंज में कैफे कॉफी डे में और अलीगंज के बार्बी क्यू नेशन के अलावा लुलु मॉल के बार्बी क्यू नेशन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. सबसे ज्यादा मांग सबसे सस्ते टिकटों की है. इनकी कीमत ₹499 तय की गई है. इसके बाद में अलग-अलग कीमत के टिकट बेचे जा रहे हैं. सबसे महंगे टिकट कॉरपोरेट बॉक्स के होंगे. जिनकी कीमत करीब ₹22000 होगी. कॉर्पोरेट बॉक्स में दर्शकों के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. बस नहीं, बाइक से स्टेडियम जाते हैं जोंटी रोड्स : अपने जमाने की शानदार क्षेत्र रक्षक दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज जोंटी रोड्स को लखनऊ में बाइक चलाने का आनंद आ रहा है. होटल ताज महल से इकाना स्टेडियम तक रोजाना बाइक से आवाजाही कर रहे हैं. हेलमेट में शानदार बाइक पर सवार टीम बस के साथ-साथ जोंटी रोड्स स्टेडियम तक पहुंचते हैं. यह नजारा लखनऊ के लोगों के लिए आजकल आम है. रॉयल इनफील्ड जो कि नीली कलर की है उस पर जोंटी रोड्स जमकर जलवा बिखेर रहे हैं.

पढ़ें : लखनऊ में IPL खिलाड़ियों को अपने पास देखकर झूमे फैंस, देखें VIDEO

लखनऊ : लखनऊ में आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के होने वाले मुकाबलों को लेकर टिकटों की कीमत ₹500 से शुरू होकर करीब ₹22000 तक होगी. टिकटों की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा रही है. लखनऊ में कई सेंटरों पर ऑफलाइन टिकट मिलेंगे. इसकी घोषणा फ्रेंचाइजी की ओर से कर दी गई है. आयोजकों को उम्मीद है कि पहले मुकाबले में मैदान पूरी तरह से भरा होगा. इस बीच आईपीएल के प्लेयर लखनऊ में अपने स्टाइल से जलवे बिखेर रहे हैं. उनमें से एक हैं साउथ अफ्रीका के जोंटी रोटस. वह टीम बस के बजाय बाइक से प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं.

18125726
जोंटी रोड्स रोजाना प्रैक्टिस सेशन के लिए स्टेडियम तक बाइक की राइडिंग करते हैं.
लखनऊ में आईपीएल की टिकट सहारा हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर बनाए गए बॉक्स ऑफिस पर भी मिलेगा. हजरतगंज में कैफे कॉफी डे में और अलीगंज के बार्बी क्यू नेशन के अलावा लुलु मॉल के बार्बी क्यू नेशन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. सबसे ज्यादा मांग सबसे सस्ते टिकटों की है. इनकी कीमत ₹499 तय की गई है. इसके बाद में अलग-अलग कीमत के टिकट बेचे जा रहे हैं. सबसे महंगे टिकट कॉरपोरेट बॉक्स के होंगे. जिनकी कीमत करीब ₹22000 होगी. कॉर्पोरेट बॉक्स में दर्शकों के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. बस नहीं, बाइक से स्टेडियम जाते हैं जोंटी रोड्स : अपने जमाने की शानदार क्षेत्र रक्षक दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज जोंटी रोड्स को लखनऊ में बाइक चलाने का आनंद आ रहा है. होटल ताज महल से इकाना स्टेडियम तक रोजाना बाइक से आवाजाही कर रहे हैं. हेलमेट में शानदार बाइक पर सवार टीम बस के साथ-साथ जोंटी रोड्स स्टेडियम तक पहुंचते हैं. यह नजारा लखनऊ के लोगों के लिए आजकल आम है. रॉयल इनफील्ड जो कि नीली कलर की है उस पर जोंटी रोड्स जमकर जलवा बिखेर रहे हैं.

पढ़ें : लखनऊ में IPL खिलाड़ियों को अपने पास देखकर झूमे फैंस, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.