लखनऊ : राजधानी के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सात मैच होने है. ऐसे मे सभी मैचों को सकुशल और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने तैयारी पूरी करने का दावा किया है. मंगलवार को जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वीआईपी लोगों के साथ आने वाले सुरक्षाकर्मियों को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कमता की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ शहीद पथ रैंप से नीचे उतरकर आएंगे और मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर पहुंचेंगे. इसके बाद डेढ़ किलो मीटर का सफर तय करने के बाद एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे. शहीद पथ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से दाएं मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर होते हुए एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में जाएंगे. कैंट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से सीधे सुल्तानपुर रोड के रास्ते एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग तक पहुंचेंगे. सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में जाएंगे.
दर्शकों के लिए प्रवेश की व्यवस्था : ईस्ट स्टैंड के दर्शक इकाना स्टेडियम के गेट नंबर पांच से प्रवेश करेंगे. वेस्ट स्टैंड के दर्शक स्टेडियम के गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे. नार्थ स्टैंड के दर्शक स्टेडियम के गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे. साउथ स्टैंड के दर्शक स्टेडियम के गेट नंबर चार से प्रवेश करेंगे.
यहां रहेगी नो पार्किंग : नार्थ साउथ स्टैंड के दर्शक पी 5, 6 और 9 में गाड़ी खड़ी करेंगे. ईस्ट वेस्ट स्टैंड के दर्शक पी 7, 8, 10 व 11 में गाड़ी पार्क करेंगे. वाहन पास होने पर पीओ, पी1, पी2, पी3, पी3, पर पार्किंग सीमित संख्या में अनुमन्य होगी. दो पहिया वाहनों की पार्किंग पी 4 में की जाएगी.
निर्धारित गेट से ही प्रवेश करें : निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद दर्शक पैदल पथ का इस्तेमाल करें. निर्धारित गेट से ही प्रवेश करें. स्टेडियम के भीतर कार पास धारक ही वाहन के साथ जाएं. मोटर वाहन का पास अलग-अलग रंगों में तैयार किया गया है. रंग के हिसाब से पार्किंग स्थल एवं गेट निर्धारित है. टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा. ऐसे में दर्शक पहले ही टिकट खरीद लें. टिकट बिक्री के लिए आयोजकों ने छह स्थान निर्धारित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है. ऑनलाइन टिकट लेने वाले साथ में हार्ड कापी भी लेकर आएं. पार्किंग की व्यवस्था तय की गई है.
आईपीएल मैच के दिन आधी रात तक चलेगी मेट्रो : 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है. आईपीएल में लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) का समर्थन करने के लिए लखनऊ मेट्रो ने भी तैयारी कर ली है. यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एलएसजी मैचों के दिनों में मैच देखने वालों के लिए आधी रात तक मेट्रो ट्रेन का संचालन करेंगे. लखनऊ में होने वाले सभी पांच (डे-नाइट) आईपीएल मैचों के दौरान लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवाएं रात 12:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. इंदिरा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से एकाना स्टेडियम पहुंचने के लिए लो फ्लोर फीडर बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन मध्यरात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस एयरपोर्ट और मुंशिपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी. इसके अलावा लखनऊ मेट्रो की तरफ से सेल्फी प्रतियोगिता शुरू की जाएगी और विजेताओं को खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एलएसजी टी-शर्ट जीतने का मौका मिलेगा. सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी प्लेयर्स के साथ एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ सत्र आयोजित किया जाएगा और कुछ लोगों को खिलाड़ियों से मिलने के लिए चुना जाएगा. एलएसजी मैच शेड्यूल और थीम सॉन्ग की जानकारी सभी मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन के अंदर लगातार अंतराल पर चलाई जाएगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच
1 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
7 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
15 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
1 मई : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
16 मई : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस