ETV Bharat / state

IPL 2023 in Lucknow : इकाना स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे से LSG vs PUN, जानिए डायवर्जन रूट - लखनऊ में क्रिकेट मैच

राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट की पंजाब किंग्स से मुकाबला है. इस मैच को लेकर राजधानी के दर्शकों में काफी उत्साह है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम तक पहुंचने के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:08 PM IST

लखनऊ : राजधानी के इकाना स्टेडियम में शनिवार शाम एक बार फिर आईपीएल का रंग जमेगा. लखनऊ सुपर जायंट की पंजाब किंग्स से भिड़ंत को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा हुआ है. इसको देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहीद पथ और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इकाना स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने वाहनों को खड़ा करने पर रोक लगाई गई है. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन की व्यवस्था दोपहर 2 बजे से मैच खत्म होने तक लागू रहेगी. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा.

कमता की तरफ से आने वाले वाहन
-कमता चौराहे से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैम्प से न उतरकर शहीद पथ पर सीधा जाएंगे. अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी. ये वाहन शहीद पथ पर सीधे जाकर मेदान्ता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे. अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 2 बजे से रात में मैच की समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबन्धित रहेगा. अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर जाना ही अनुमन्य होगा. अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर जाना है उन्हें पलासियों के लिए भी यू-टर्न नहीं लेना है.


सुल्तानपुर से आने वाले वाहन
-सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से ही डायवर्जन लगाया जाएगा. ये वाहन लूलू मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे.

-सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेंगे. ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जाएंगे.

एकल मार्ग
-मलेशेमऊ चौराहे के पास जो टनल है, इससे आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम एवं पलासियो मॉल के पास स्थित टनल दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेगा. मात्र इकाना व शहीद पथ पर चढ़ने के लिए इसका उपयोग होगा.

-पुलिस मुख्यालय ब lTFT जी-20 की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं आ सकेंगे. अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी. जिसका उपयोग मात्र जाने के लिए किया जाएगा.

-जी-20 तिराहा से स्टेडियम को जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अन्दर जा सकेंगे. मैच समाप्ति के बाद समस्त वाहन अहिमामऊ एवं पलासियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे. ये केवल जाने के लिए होगा.


यहां पार्किंग करने पर होगा चालान
-वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी. यहां पर पार्क होने वाली गाड़ियों को क्रेन से हटाकर चालान कार्यवाही की जाएगी.
-इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा.
-अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी.
-इकाना के सामने का रैम्प पर पार्किंग करने पर रोक रहेगी.

इन बातों का रखें ध्यान

-सभी दर्शक अपने टिकट में अंकित पार्किंग का क्यूआर कोड स्कैन कर लेंगे. जिससे पार्किंग एवं रूट की समस्त जानकारी उनके मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी.
-स्टेडियम में पासधारक वाहन ही प्रवेश पाएंगे. बिना पास के वाहन का प्रवेश पर रोक होगी.
-वाहन पास की पार्किंग पूर्व निधारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी जो पास में अंकित होगा व रंग के हिसाब से मैप में अंकित है.
-सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट एवं अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आएंगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग क्षेत्र में ही स्थापित रहेंगे. मात्र टिकटधारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैंड में प्रवेश करेंगे.
-टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा. अतः पूर्व से ही टिकट खरीद कर लेकर आएं. टिकट बिक्री हेतु आयोजकों द्वारा 06 स्थान निर्धारित किए जाएं. ऑनलाइन बुकिंग की दशा में इन 06 स्थानों से टिकट की हार्डकॉपी प्राप्त कर लेकर आएं. हार्डकापी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा.
-शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे. पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-पार्किंग व्यवस्था में सामान्य वाहन "पहले आएं पहले पाएं" नियम के तहत पार्क की जाएंगी.

लखनऊ : राजधानी के इकाना स्टेडियम में शनिवार शाम एक बार फिर आईपीएल का रंग जमेगा. लखनऊ सुपर जायंट की पंजाब किंग्स से भिड़ंत को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा हुआ है. इसको देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहीद पथ और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इकाना स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने वाहनों को खड़ा करने पर रोक लगाई गई है. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन की व्यवस्था दोपहर 2 बजे से मैच खत्म होने तक लागू रहेगी. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा.

कमता की तरफ से आने वाले वाहन
-कमता चौराहे से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैम्प से न उतरकर शहीद पथ पर सीधा जाएंगे. अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी. ये वाहन शहीद पथ पर सीधे जाकर मेदान्ता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे. अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 2 बजे से रात में मैच की समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबन्धित रहेगा. अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर जाना ही अनुमन्य होगा. अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर जाना है उन्हें पलासियों के लिए भी यू-टर्न नहीं लेना है.


सुल्तानपुर से आने वाले वाहन
-सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से ही डायवर्जन लगाया जाएगा. ये वाहन लूलू मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे.

-सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेंगे. ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जाएंगे.

एकल मार्ग
-मलेशेमऊ चौराहे के पास जो टनल है, इससे आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम एवं पलासियो मॉल के पास स्थित टनल दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेगा. मात्र इकाना व शहीद पथ पर चढ़ने के लिए इसका उपयोग होगा.

-पुलिस मुख्यालय ब lTFT जी-20 की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं आ सकेंगे. अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी. जिसका उपयोग मात्र जाने के लिए किया जाएगा.

-जी-20 तिराहा से स्टेडियम को जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अन्दर जा सकेंगे. मैच समाप्ति के बाद समस्त वाहन अहिमामऊ एवं पलासियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे. ये केवल जाने के लिए होगा.


यहां पार्किंग करने पर होगा चालान
-वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी. यहां पर पार्क होने वाली गाड़ियों को क्रेन से हटाकर चालान कार्यवाही की जाएगी.
-इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा.
-अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी.
-इकाना के सामने का रैम्प पर पार्किंग करने पर रोक रहेगी.

इन बातों का रखें ध्यान

-सभी दर्शक अपने टिकट में अंकित पार्किंग का क्यूआर कोड स्कैन कर लेंगे. जिससे पार्किंग एवं रूट की समस्त जानकारी उनके मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी.
-स्टेडियम में पासधारक वाहन ही प्रवेश पाएंगे. बिना पास के वाहन का प्रवेश पर रोक होगी.
-वाहन पास की पार्किंग पूर्व निधारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी जो पास में अंकित होगा व रंग के हिसाब से मैप में अंकित है.
-सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट एवं अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आएंगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग क्षेत्र में ही स्थापित रहेंगे. मात्र टिकटधारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैंड में प्रवेश करेंगे.
-टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा. अतः पूर्व से ही टिकट खरीद कर लेकर आएं. टिकट बिक्री हेतु आयोजकों द्वारा 06 स्थान निर्धारित किए जाएं. ऑनलाइन बुकिंग की दशा में इन 06 स्थानों से टिकट की हार्डकॉपी प्राप्त कर लेकर आएं. हार्डकापी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा.
-शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे. पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-पार्किंग व्यवस्था में सामान्य वाहन "पहले आएं पहले पाएं" नियम के तहत पार्क की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.