लखनऊ : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 (Global Investor Summit 2023) के लिए यूरोप के तीन देशों का दौरा कर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मुम्बई में आयोजित रोड शो में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के बाद बुधवार को राजधानी लखनऊ में निवेशकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है. औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 जनवरी को वृहद रोड शो करने जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों के घरेलू निवेशक शामिल होंगे, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अरबों रुपये के निवेश प्रस्ताव रखते हुए एमओयू भी साइन करेंगे. मुम्बई में आयोजित रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश के प्रमुख उद्योगपति रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अम्बानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला व अन्य उद्योगपतियों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था.
घरेलू औद्योगिक घरानों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित रोड शो के तहत बुधवार को लखनऊ के होटल सेंट्रम में भव्य रोड शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने एवं एमओयू साइन होने की पूरी सम्भावना है. यह रोड शो उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होगा. निवेशकों को आमंत्रित करते हुए निवेश प्रस्ताव रखने के साथ ही एमओयू साइन करने के लिए आयोजित भव्य रोड शो की शुरूआत दिन में साढ़े ग्यारह बजे होटल सेंट्रम हाल में होगी. इस रोड शो को फिक्की के चेयरमैन प्रतीक मिश्रा, एसीएस औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, उद्योगपति केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नन्द किशोर अग्रवाल, पसवाड़ा पेपर्स के अरविंद कुमार, हल्दीराम समूह से संजय सिंघानिया, वरूण बेवरेजेज से कमलेश जैन, चेयर कनाडा इंडिया फाउंडेशन के सतीश ठाकुर, राज्य मंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सम्बोधित करेंगे.
रोड शो के बाद उत्तर प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों से आए उद्यमी व निवेशक शाम छह बजे मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. औद्योगिक निवेश एवं योजनाओं से अवगत कराते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. सभी उद्यमी व निवेशक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हाई-टी में सम्मिलित होंगे. रोड शो में सिटी गोल्ड काॅरपोरेशन द्वारा 10 हजार करोड़, हिमायुं रोड माइल द्वारा 15,000 करोड़, वरूण बेवरेजेज 3400 करोड़, रिमझिम इस्पात कानपुर 2000 करोड़, डीएस ग्रुप नोएडा 2000 करोड़, वर्ड विजर्ड ग्रुप द्वारा 1500 करोड़, हल्दीराम ग्रुप दिल्ली-नोएडा 1400 करोड़, सिगमा बैटरी बेंगलुरु 1000 करोड़, एसपीएस कनाडा ग्रुप 1000 करोड़, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर 750 करोड़, महाकौशल एग्रीकॉर्प, एनआईआईएनआर हाईजीन केयर, स्केलर ग्रुप हैदराबाद, ज्ञान दूध, केंट आरओ सिस्टम नोएडा द्वारा 500-500 करोड़, इकावो एग्री डेली प्राइवेट लिमिटेड 375 करोड़, रमा इंडस्ट्रीज 300 करोड़, बंसल वायर दिल्ली-गाजियाबाद 300 करोड़, लोहिया ग्रुप मुरादाबाद, मधुसुदन घी नोएडा, क्रीमी फूड लिमिटेड खुर्जा, शाहजहांपुर गोपाल द्वारा 250-250 करोड़, क्रिस्टल ग्रुप दिल्ली द्वारा 200 करोड़ व अन्य कई कम्पनियों द्वारा 50 से 200 करोड़ तक के निवेश का कई प्रस्ताव रखा जाएगा, वहीं कई एमओयू भी साइन होंगे.
यह भी पढ़ें : एलडीए ने राजधानी में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की रखी आधारशिला