लखनऊ: बाइक बोट घोटाला मामले में EOW (आर्थिक अपराध शाखा) की लखनऊ शाखा ने एक और गिरफ्तारी की है. निवेशक दिनेश पांडे को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. EOW टीम को जानकारी मिलने के बाद दिनेश पांडेय दुबई भाग गया था. बयान देने के लिए नहीं आने वाले दिनेश पांडे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. शनिवार को दुबई से लौटते ही दिनेश पांडे को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया गया. इससे पहले 19 नवम्बर को भी मामले में एक गिरफ्तारी की गई थी.
बता दें कि गिरफ्तार किए गए दिनेश पांडे ने जेनिथ टाउनशिप समेत अपनी कई कंपनियों में बाइक बोट की रकम निवेश की थी. दिनेश पांडेय ने बाइक बोट के घोटाले की रकम को नोबल कोऑपरेटिव बैंक में भी जमा कराया था. संजय भाटी और बीएन तिवारी ने दिनेश पांडे को निवेश के लिए 150 करोड रुपये दिए थे. दिनेश पांडेय मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे.
गिरफ्तार किए गए दिनेश पांडे के बयान के आधार पर लखनऊ के निजी चैनल के मालिक बीएन तिवारी की तलाश तेज कर दी गई है. संजय भाटी के साथ बीएन तिवारी को भी दिनेश पांडे ने बड़ा निवेशक बताया है, जिसके बाद से जौनपुर के रहने वाले लखनऊ में निजी चैनल के मालिक बीएन तिवारी की तलाश में यूपी एसटीएफ लगाई गई है. इससे पहले बीते 19 नवंबर को बाइक बोट घोटाले में वांछित रहे विजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया था.