लखनऊ: सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटी आज भी लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. एक बार तो इन्हें ऐसा लगा था कि मानो इनके पिछले 10 वर्षों की जो भागदौड़ है. वह प्राधिकरण के वीसी के आने से समाप्त हो गई. सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों को और भी ज्यादा खुशी का एहसास उस वक्त हुआ जब अपार्टमेंट का निरीक्षण कर रहे. अभिषेक प्रकाश ने घटिया निर्माण को लेकर के जांच का आदेश पारित कर दिया और साथ ही साथ में यह भी कहा कि जो वादे पिछले 10 वर्षों में पूरे नहीं हुए. उनको बहुत जल्द लखनऊ विकास प्राधिकरण पूरा करेगा. जब कि कई दिन बीत जाने के बाद भी जांच के आदेश अभी भी फाइलों में बंद है.
प्राधिकरण के अधिकारियों का आश्वाशन
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता केके बैंसला जिनके ऊपर सृष्टि अपार्टमेंट की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और जांच की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास है उनकी माने तो बचे हुए कार्यों के लिए टेंडर विभाग की तरफ से कई बार निकाला गया, लेकिन किसी भी ठेकेदार ने यहां काम करने में रुचि नहीं दिखाई. विभाग की तरफ से एक बार फिर से सृष्टि अपार्टमेंट के लिए टेंडर निकाला जाएगा और बहुत जल्द वहां के बचे हुए कार्य का निर्माण कराया जाएगा.
प्राधिकरण की तरफ से एक बार फिर आवंटियों को आश्वाशन की चाशनी दिखा दी गई है, लेकिन सवाल ये है कि जब उच्च अधिकारियों का आदेश होने पर भी जांच 10 कदम भी नहीं चल सकी तो वादे अपनी मंजिल पर कैसे पहुचेंगे.
इसे भी पढ़ें- महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर में विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण