ETV Bharat / state

मेयो अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू, इलाज के रिकॉर्ड तलब

लखनऊ के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज में मनमानी कीमत वसूलने पर सरकार अब सख्त है. जिला प्रशासन-स्वास्थ्य प्रशासन ने शिकायतों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मेयो अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू हो गई.

मेयो अस्पताल से खिलाफ जांच शुरू
मेयो अस्पताल से खिलाफ जांच शुरू
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के निजी अस्पताल कोरोना के इलाज में मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. इसकी शिकायत बार-बार सरकार को मिल रही है. अब प्रशासन इस मामले में सख्त रुख अपना रहा है. जिला प्रशासन-स्वास्थ्य प्रशासन ने शिकायतों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में गुरुवार को मेयो अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

अस्पतालों की मनमनी पर सरकार सख्त

दरअसल, बीते बुधवार को मेयो अस्पताल द्वारा धन उगाही की शिकायत पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे. यहां भर्ती एक महिला कोरोना मरीज सावित्री सनवाल के उपचार में सरकार की ओर से निर्धारित दर से अधिक धन उगाही करने का आरोप है. मरीज की भतीजी नेहा भट्ट ने इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था.

इसे भी पढे़ं- अकाल के दौरान नबाब ने आखिर क्यों बना दी यह खूबसूरत इमारत, जानें हकीकत

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपर जिला अधिकारी प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में गुरुवार को सदर तहसील में एसीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव व एसडीएम समेत चार सदस्यीय टीम के समक्ष अस्पताल प्रशासन से दस्तावेज तलब किये गए. डॉ एके श्रीवास्तव के मुताबिक मरीज से जुड़े इलाज का ब्यौरा व बिल तलब कर लिए गये हैं, इसकी जांच की जा रही है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के निजी अस्पताल कोरोना के इलाज में मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. इसकी शिकायत बार-बार सरकार को मिल रही है. अब प्रशासन इस मामले में सख्त रुख अपना रहा है. जिला प्रशासन-स्वास्थ्य प्रशासन ने शिकायतों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में गुरुवार को मेयो अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

अस्पतालों की मनमनी पर सरकार सख्त

दरअसल, बीते बुधवार को मेयो अस्पताल द्वारा धन उगाही की शिकायत पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे. यहां भर्ती एक महिला कोरोना मरीज सावित्री सनवाल के उपचार में सरकार की ओर से निर्धारित दर से अधिक धन उगाही करने का आरोप है. मरीज की भतीजी नेहा भट्ट ने इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था.

इसे भी पढे़ं- अकाल के दौरान नबाब ने आखिर क्यों बना दी यह खूबसूरत इमारत, जानें हकीकत

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपर जिला अधिकारी प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में गुरुवार को सदर तहसील में एसीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव व एसडीएम समेत चार सदस्यीय टीम के समक्ष अस्पताल प्रशासन से दस्तावेज तलब किये गए. डॉ एके श्रीवास्तव के मुताबिक मरीज से जुड़े इलाज का ब्यौरा व बिल तलब कर लिए गये हैं, इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.