ETV Bharat / state

देवियों के किरदार मिलते हैं, जिसे मैं सौभाग्य समझती हूं: मदिराक्षी मुंडले

धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की' में लक्ष्मी माता का किरदार निभा रही अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले लखनऊ पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. अपने धारावाहिक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है.

टीवी कलाकार मदिराक्षी मुंडले के साथ बातचीत.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:39 AM IST

लखनऊ: टीवी पर आ रहे धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की' में लक्ष्मी माता का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले लखनऊ पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

टीवी कलाकार मदिराक्षी मुंडले के साथ बातचीत.


सिया के राम में सीता के किरदार से मिली पहचान
अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले हिंदी धारावाहिकों में काम करने से पहले तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं. टेलीविजन में कदम रखने के साथ ही उन्हें सबसे पहला किरदार सीता का मिला था, जिससे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद से ही उन्हें माइथोलॉजिकल किरदार मिलने लगे. इस बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि यह बात सच है कि मुझे टीवी धारावाहिक में डेब्यू करते वक्त ही सीता मां का किरदार मिला था और लोग भी मुझे इसी किरदार में पहचानने लगे हैं. यह देखकर मुझे काफी खुशी हुई कि मैं अपने किरदार को अदा कर पाने में सक्षम साबित हुई. अब मैं वैष्णो देवी धारावाहिक में लक्ष्मी मां का किरदार निभा रही हूं, जो अपने आप में एक सशक्त भूमिका है.

इसे भी पढ़ें:- यमराज और यमुना देवी को समर्पित है मथुरा का यह मंदिर, जानिए इतिहास

माइथोलॉजिकल किरदार निभाने से मिलती है सकारात्मकता

मदिराक्षी कहती हैं कि मुझे एक के बाद एक सिर्फ माइथोलॉजिकल किरदार ही मिल रहे हैं. इसे मैं अपने ऊपर देवी मां का आशीर्वाद समझती हूं. वह कहती हैं कि मैं एक पंडित फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं. इसलिए मैंने बचपन से ही इस बारे में काफी कुछ सुना और पढ़ा है. मुझे इन किरदारों को निभाते वक्त भी न केवल खुशी महसूस होती है, बल्कि इससे मुझे सकारात्मकता भी मिलती है.

वैष्णो देवी धारावाहिक एक अलग कहानी
ट्रेंड सेट के बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि यह बात सच है कि एक वक्त पर एक ही तरह के धारावाहिकों की बाढ़ आ जाती है. उन्होंने वैष्णो देवी धारावाहिक के बारे में बताया कि यह बेहद अलग कहानी है. इसकी खास बात यह है कि इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई देख सकता है. इससे काफी कुछ सीखने को भी मिल सकता है. इस पीढ़ी के लिए कई बातें सामने आ सकती हैं, जो उन्हें शायद बचपन में बताई गई हो या न भी बताई गई हो. बच्चों के लिए यह एक उत्सुकता का विषय हो सकता है कि पौराणिक कथाओं में ऐसी शक्तियों के बारे में बताया गया है.

इसे भी पढ़ें:- मां काली के किरदार को मैंने नहीं, इसने मुझे चुना है: इशिता गांगुली

मदिराक्षी ने लखनऊ को बताया खूबसूरत शहर
लखनऊ के बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि वह लखनऊ दूसरी बार आई हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद खूबसूरत शहर है. साथ ही यहां के लोगों से भी मुझे काफी प्यार मिला है.

लखनऊ: टीवी पर आ रहे धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की' में लक्ष्मी माता का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले लखनऊ पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

टीवी कलाकार मदिराक्षी मुंडले के साथ बातचीत.


सिया के राम में सीता के किरदार से मिली पहचान
अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले हिंदी धारावाहिकों में काम करने से पहले तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं. टेलीविजन में कदम रखने के साथ ही उन्हें सबसे पहला किरदार सीता का मिला था, जिससे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद से ही उन्हें माइथोलॉजिकल किरदार मिलने लगे. इस बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि यह बात सच है कि मुझे टीवी धारावाहिक में डेब्यू करते वक्त ही सीता मां का किरदार मिला था और लोग भी मुझे इसी किरदार में पहचानने लगे हैं. यह देखकर मुझे काफी खुशी हुई कि मैं अपने किरदार को अदा कर पाने में सक्षम साबित हुई. अब मैं वैष्णो देवी धारावाहिक में लक्ष्मी मां का किरदार निभा रही हूं, जो अपने आप में एक सशक्त भूमिका है.

इसे भी पढ़ें:- यमराज और यमुना देवी को समर्पित है मथुरा का यह मंदिर, जानिए इतिहास

माइथोलॉजिकल किरदार निभाने से मिलती है सकारात्मकता

मदिराक्षी कहती हैं कि मुझे एक के बाद एक सिर्फ माइथोलॉजिकल किरदार ही मिल रहे हैं. इसे मैं अपने ऊपर देवी मां का आशीर्वाद समझती हूं. वह कहती हैं कि मैं एक पंडित फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं. इसलिए मैंने बचपन से ही इस बारे में काफी कुछ सुना और पढ़ा है. मुझे इन किरदारों को निभाते वक्त भी न केवल खुशी महसूस होती है, बल्कि इससे मुझे सकारात्मकता भी मिलती है.

वैष्णो देवी धारावाहिक एक अलग कहानी
ट्रेंड सेट के बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि यह बात सच है कि एक वक्त पर एक ही तरह के धारावाहिकों की बाढ़ आ जाती है. उन्होंने वैष्णो देवी धारावाहिक के बारे में बताया कि यह बेहद अलग कहानी है. इसकी खास बात यह है कि इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई देख सकता है. इससे काफी कुछ सीखने को भी मिल सकता है. इस पीढ़ी के लिए कई बातें सामने आ सकती हैं, जो उन्हें शायद बचपन में बताई गई हो या न भी बताई गई हो. बच्चों के लिए यह एक उत्सुकता का विषय हो सकता है कि पौराणिक कथाओं में ऐसी शक्तियों के बारे में बताया गया है.

इसे भी पढ़ें:- मां काली के किरदार को मैंने नहीं, इसने मुझे चुना है: इशिता गांगुली

मदिराक्षी ने लखनऊ को बताया खूबसूरत शहर
लखनऊ के बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि वह लखनऊ दूसरी बार आई हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद खूबसूरत शहर है. साथ ही यहां के लोगों से भी मुझे काफी प्यार मिला है.

Intro: लखनऊ। टेलीविजन के धारावाहिकों में आमतौर पर एक ट्रेंड सेट हो जाता है। इस ट्रेंड के आधार पर ही सभी चैनल्स एक तरह के ही सीरियल चलाने लगते हैं। इसी ट्रेंड के बीच में अब माइथोलॉजिकल कहानियों की बारिश हो रही है। टीवी पर आ रहे धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की' में लक्ष्मी माता का किरदार निभा रही अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले पिछले दिनों लखनऊ में आई थी। ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की।


Body:वीओ1

एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले हिंदी धारावाहिकों में काम करने से पहले तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं टेलीविजन में कदम रखने के साथ ही उन्हें सबसे पहला किरदार सीता का मिला था जिससे उनकी पहचान की जाने लगी। उसके बाद के बाद भी उन्हें माइथोलॉजिकल किरदार ही मिलने लगे। इस बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि यह बात सच है कि मुझे टीवी धारावाहिक में डेब्यू करते वक्त ही सीता मां का किरदार मिला था और लोग भी मुझे इसी किरदार में पहचानने लगे हैं। अभी जब मैं एयरपोर्ट पर थी तभी लोग मुझे सीता मां के नाम से पुकार रहे थे। यह देखकर मुझे काफी खुशी हुई कि मैं अपने किरदार को अदा कर पानी में सक्षम साबित हुई हूं। अब मैं वैष्णो देवी धारावाहिक में लक्ष्मी मां का किरदार निभा रही हूं जो अपने आप में एक सशक्त भूमिका है।

मदिराक्षी कहती हैं कि मुझे एक के बाद एक सिर्फ माइथोलॉजिकल किरदार ही मिल रहे हैं तो इसे मैं अपने ऊपर देवी मां का आशीर्वाद समझती हूं कि उन्होंने मुझे इस किरदार को निभाने का सौभाग्य दिया है। वह कहती हैं कि मैं एक पंडित फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं इसलिए मैंने बचपन से ही इस बारे में काफी कुछ सुना है और पढ़ा है। मुझे इन किरदारों को निभाते वक्त भी न केवल खुशी महसूस होती है बल्कि इससे मुझे सकारात्मकता भी मिलती है।

ट्रेंड सैटर्स के बारे में मदिराक्षी कहती हैं कि यह बात सच है कि एक वक्त पर एक ही तरह के धारावाहिकों की बाढ़ आ जाती है मैं किसी अन्य धारावाहिक के बारे में तो टिप्पणी नहीं कर सकती पर वैष्णो देवी धारावाहिक के बारे में यह जरूर कह सकती हूं कि यह बेहद अलग कहानी है और इसकी खास बात यह है कि इससे बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई देख सकते हैं और इससे काफी कुछ सीखने को भी मिल सकता है। इस पीढ़ी के लिए वह कई बातें सामने आ सकती हैं जो उन्हें शायद बचपन में बताई गई हों या न भी बताई गई हों और बच्चों के लिए यह एक उत्सुकता का विषय हो सकता है कि हमारी पौराणिक कथाओं में ऐसी शक्तियों के बारे में बताया गया है।

इस धारावाहिक के बारे में वह कहती हैं कि इस धारावाहिक की कहानी पहली बार टीवी पर आ रही है सबसे अच्छी बात तो यह है की ऐसी कहानी इससे पहले टीवी पर कभी दिखाई नहीं गई है और साथ ही इसमें दिखाया गया है कि वैष्णो मां की शक्तियां कितनी हसीन है और नौ देवियों की शक्तियों से मिलकर वह कैसे बनती हैं ऐसे में मुझे लगता है कि हर किसी को या धारावाहिक जरूर देखना चाहिए क्योंकि इससे हमारी प्राचीन था और पौराणिकता के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।


Conclusion:लखनऊ के बारे में मदिराक्षी कहते हैं कि मैं लखनऊ दूसरी बार आई हूं और मुझे लगता है कि यह एक बेहद खूबसूरत शहर है साथ ही यहां के लोगों से भी मुझे काफी प्यार मिला है मैं लखनऊ की जनता से भी यह निवेदन करना चाहूंगी कि वह सीता के बाद अब मेरे इस धारावाहिक को भी देखें और ढेर सारा प्यार दें।

अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले का इंटरव्यू।

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.