लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए एडीजी जोन एसएन साबत ने क्राइम कंट्रोल करने के प्रयासों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान एडीजी जोन ने कहा कि राजधानी लखनऊ में अपराध पर लगाम लगाने के लिए डायनामिक्स चेकिंग, कम्युनिटी पुलिस, मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जाएगा. इन सभी प्रयासों की मदद से राजधानी लखनऊ को क्राइम फ्री बनाने की ओर प्रयास रहेगा.
डीजीपी ने की थी मीटिंग
बीते दिनों राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में गोलीकांड जैसी घटनाएं सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस विभाग हिल गया था. डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ पुलिस के आलाधिकारी और सभी थानों के अध्यक्षों को बुलाकर मीटिंग की थी. मीटिंग में डीजीपी ने फटकार लगाई थी, जिसके बाद अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं.
क्राइम फ्री बनाने के लिए की गई समीक्षा
एडीजी जोन एसएन साबत ने लखनऊ को क्राइम फ्री बनाने के लिए कम्युनिटी पुलिस, मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ डायनेमिक चेकिंग का कांसेप्ट लागू करने की बात कही है. एडीजी जोन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लखनऊ में हो रही घटनाओं की समीक्षा की गई है. लखनऊ में पिछले दिनों जो घटनाएं हुई हैं, उनमें से ज्यादातर घटनाओं का अनावरण कर लिया गया है. अगर देखें तो पिछले कुछ वर्षों में क्राइम रेट भी कम रहा है, लेकिन फिर भी जो घटनाएं हो रही हैं उन पर लगाम लगाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें- लखनऊ: यूपी उर्दू अकादमी की चेयरपर्सन ने खुद को दिया 1 लाख का अवॉर्ड, जांच के आदेश
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही प्लान तैयार
डायनेमिक चेकिंग के बारे में जानकारी देते हुए एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि हम प्लान तैयार कर रहे हैं कि पुलिस की एक टुकड़ी मोटरसाइकिल से पूरे शहर में गश्त करेगी और संदिग्ध गाड़ियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाएगी. मोटरसाइकिल से कई पुलिसकर्मियों के एक साथ रहने से उनका मनोबल बड़ा रहेगा और अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में भी यह टीम कारगर साबित होगी. इस टीम का काम सिर्फ क्राइम को कंट्रोल करने के लिए संदिग्ध गाड़ियों व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करना होगा यह टीम वाहन की चेकिंग नहीं करेगी.