लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने "ईटीवी भारत" से विशेष बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि 'किसी को भी धार्मिक ग्रंथ का अपमान नहीं करना चाहिए. सभी धर्मों का सम्मान करना जरूरी है. सभी ग्रंथों का सम्मान होना चाहिए. अब उन्होंने ऐसा कहा है तो इसका जवाब उनकी पार्टी को देना चाहिए. मैं रामचरितमानस का सम्मान करता हूं और अन्य सभी धर्मों के ग्रंथों का भी पूरा सम्मान करता हूं.' उन्होंने बागेश्वर धाम के चमत्कारी बाबा पर कटाक्ष किया. आरएसएस पर सवाल खड़े किए, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राय जाहिर की. गन्ने के समर्थन मूल्य के साथ ही सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पर प्रहार किया.
सवाल : क्या-क्या मुद्दे हैं आपके?
जवाब : मेरा पहला मुद्दा यह है कि 'हम 14 फरवरी को अपना राष्ट्रीय सम्मेलन बुला रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. ये चुनाव दिल्ली में होगा. हर तीन साल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाता है तो फरवरी में हम उसे कर रहे हैं. दूसरा यह है कि सरकार ने किसानों पर, नौजवानों पर और छात्रों पर जुल्म ढाए हैं. छात्रों पर लाठीचार्ज हो रहा है. फीस बढ़ाई जा रही है. छात्रसंघ के चुनाव नहीं हो रहे हैं. रोजगार के सवाल पर सरकार ने रोजगार देने का वादा किया, रोजगार दिए ही नहीं. किसानों के गन्ने का बकाया पिछले साल का है. आधा सीजन खत्म हो गया है, लेकिन गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया. मैं कहना चाहता हूं कि सरकार ने जो वादे किए थे, सीएम योगी ने कहा था कि 15 दिन में गन्ने का पेमेंट कर दूंगा, लेकिन एक साल हो गया पेमेंट न हुआ. चुनाव में वादा किया था कि हम बिजली का रेट आधा करेंगे. हरियाणा और पंजाब से दोगुने रेट यूपी में बिजली के है. 2024 का चुनाव आ गया, रेट बढ़ाने की तैयारी है. ये सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं की हितैषी नहीं है. उन पर अत्याचार हो रहा है. कोई भी लड़की रात में जा नहीं सकती. बसों में गोली मारी जा रही है. लड़कियों को तंग किया जा रहा है.'
सवाल : आप कह रहे हैं रात में लड़कियां बाहर घूम नहीं सकतीं, सरकार दावे कर रही है कि इससे ज्यादा सुरक्षा किसी सरकार में नहीं हुई?
जवाब : 'जितने महाराज जी के समय बलात्कार हुए, गरीब बच्चों पर जितने अत्याचार हुए इतने तो आजादी के बाद आज तक नहीं हुए. सरकार हमारा जवाब दे. जितने बलात्कार, जितना महिलाओं का अपमान, जितने गरीबों के बच्चों से रेप छेड़खानी हुई है उसका जवाब देना चाहिए. लड़कियां ट्यूशन नहीं जातीं. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. सरकार के लोग झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. बहकाने का काम कर रहे हैं.'
सवाल : आप कह रहे हैं कि नागपुर की यूनिवर्सिटी में जो पढ़ते हैं वही नेता बन रहे हैं अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों को नेता बनने का कोई हक ही नहीं बचा है?
जवाब : 'मेरी मांग है जहां से इंजीनियर, डॉक्टर, पत्रकार निकलते हों, वहीं से नेता निकलें. यह नहीं चाहते कि नेता यूनिवर्सिटी से निकलें. यह चाहते हैं कि नेता आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर हैं उससे निकलें. मैं इसका विरोध करता हूं. नेता भी वहीं से निकलना चाहिए जहां से आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर निकलते हैं, इसलिए छात्रसंघों के चुनाव अनिवार्य हैं. मैं उसकी मांग करता हूं. मैं उसके लिए लड़ाई लडूंगा.'
सवाल : बिहार से रामचरितमानस पर विवादित बयान पर जो घमासान शुरू हुआ है वो अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है उस पर आपकी क्या टिप्पणी है?
जवाब : 'रामचरितमानस हमारा एक सम्मानित ग्रंथ है. हम सभी ग्रंथों का सम्मान करते हैं. गीता का करते हैं, कुरान का करते हैं, बाइबल का सम्मान करते हैं, इसलिए ग्रंथों के बारे में कोई बयानबाजी नहीं करना चाहिए. हमारी राय है कि हम रामचरितमानस का सम्मान करते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बारे में मैं क्या कहूं यह तो समाजवादी पार्टी के लोग ही जानें.'
सवाल : बागेश्वर धाम आजकल चर्चा में है, धीरेंद्र शास्त्री चमत्कार कर रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब : 'भारतीय जनता पार्टी मंदबुद्धि और कुंदबुद्धि के लोगों की पार्टी है. यह लोग चांद पर कॉलोनी बनाने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं बाबा इलाज करेगा. जब बाबा पर किसी ने सवाल उठाया तो कह रहे हैं कि हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे हैं, आस्था पर सवाल उठा रहे हैं. यह आस्था का सवाल नहीं है यह अज्ञानता का सवाल है. यह पार्टी अज्ञानियों से भरी हुई है. बाबा के बारे में मैं कुछ कहना ही नहीं चाहता. पता नहीं इस बाबा के बारे में भी कल को क्या पता चल जाए. आसाराम बापू के सारी भारतीय जनता पार्टी पैर छू रही थी. अब जेल के कर्मचारी छू रहे हैं. मैं कह रहा हूं अज्ञानता को दूर करना चाहिए और किसी भी बाबा को इस तरह का पाखंड करने का कोई अधिकार नहीं है.'
सवाल : उत्तर प्रदेश सरकार समिट कराने वाली है उसमें बड़ा निवेश आने की उम्मीद जता रही है. रोजगार देने की बात कह रही है, क्या लग रहा है?
जवाब : जितना निवेश बुलाने में खर्च कर चुके उतना निवेश उत्तर प्रदेश में नहीं आया है. निवेश आ नहीं रहा है बस अपना ही खर्च हो रहा है.
सवाल : पिछली बार लोकसभा की 14 हारी हुई सीटों पर बीजेपी पूरा फोकस कर रही है. राष्ट्रीय लोक दल की क्या रणनीति है?
जवाब : पिछली दफा बीजेपी 14 हारी अबकी 14 की कई गुना सीटें भारतीय जनता पार्टी हारेगी.
यह भी पढ़ें : Ramcharitmanas Controversy: हिंदू संगठनों ने स्वामी प्रसाद और लेखक केएस के खिलाफ किया प्रदर्शन और फूंका पुतला