लखनऊ: लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को जल्द ही स्थाई निदेशक मिलेगा. ऐसे में संस्थान की योजनाएं रफ्तार पकड़ेंगी. राजभवन में सोमवार को डॉक्टरों ने निदेशक पद के लिए साक्षत्कार दिए.
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निदेशक पद पर 2 वर्ष में 5 बार फेरबदल हुआ. इसके बाद भी संस्थान कार्यवाहक निदेशक के भरोसे हैं. ऐसे में लंबे वक्त से स्थाई निदेशक की तलाश चल रही थी. पीजीआई, लोहिया, केजीएमयू के अलावा देश के विभिन्न संस्थानों के डॉक्टरों ने इस पद के लिए दावा ठोंका है. इस संबंध में सोमवार को 25 डॉक्टरों ने इंटरव्यू दिया. शीघ्र ही राजभवन स्थाई निदेशक के पद पर फाइनल मुहर लगाएगा.