ETV Bharat / state

माल भेजने के नाम पर लाखों रुपये जमा कराने वाला ठग गिरफ्तार

राजधानी की पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी कंपनियों को माल भेजने के लिए लाखों रुपये जमा करवाता था. इसके बाद माल न भेजकर उस कंपनी को बंदकर फरार हो जाता था. इसकी कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी.

ठग गिरफ्तार.
ठग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी की विकास नगर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो बड़ी कंपनियों को माल भेजने के लिए लाखों रुपये जमा करवाता था. इसके बाद माल न भेजकर उस कंपनी को बंदकर फरार हो जाता था. पकड़े गए इस आरोपी को पंजाब, लुधियाना, हरिद्वार, जयपुर, जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, कोटा, कानपुर, झांसी समेत लखनऊ पुलिस तलाश कर रही थी. यह आरोपी कंपनी में माल देने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार हो गया था.

आरोपी राजस्थान का रहने वाला
आरोपी संकल्प छिब्बर मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है. उसके खिलाफ विकास नगर थाने में इकबाल हैदर ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस पर पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई कि आरोपी पर कई राज्यों में इस तरह के ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. इसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. आरोपी की तलाश करते हुए लखनऊ पुलिस ने जयपुर पुलिस से संपर्क कर उसको जयपुर से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़े: खुलासाः 11 महीने से रची जा रही थी अजीत सिंह की हत्या की साजिश

लखनऊ समेत कई राज्यों में ठगी के मामले दर्ज

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का ठग है. यह लोगों से कंपनी में माल भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है. इस आरोपी पर लखनऊ समेत कई अन्य राज्यों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. इस आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. यह आरोपी लोगों से अपने ऑफिस में तैनात कर्मचारियों के खाते में रुपये जमा करवाता था. उसके बाद आरोपी अपने परिवार के लोगों के खातों में रुपये जमा कराकर उनको निकाल लिया करता था. आरोपी संकल्प छिब्बर अपनी चल-अचल संपत्ति बेचकर किराए के मकान में रहकर लोगों से ठगी का काम करता था.

लखनऊ: राजधानी की विकास नगर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो बड़ी कंपनियों को माल भेजने के लिए लाखों रुपये जमा करवाता था. इसके बाद माल न भेजकर उस कंपनी को बंदकर फरार हो जाता था. पकड़े गए इस आरोपी को पंजाब, लुधियाना, हरिद्वार, जयपुर, जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, कोटा, कानपुर, झांसी समेत लखनऊ पुलिस तलाश कर रही थी. यह आरोपी कंपनी में माल देने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार हो गया था.

आरोपी राजस्थान का रहने वाला
आरोपी संकल्प छिब्बर मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है. उसके खिलाफ विकास नगर थाने में इकबाल हैदर ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस पर पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई कि आरोपी पर कई राज्यों में इस तरह के ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. इसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. आरोपी की तलाश करते हुए लखनऊ पुलिस ने जयपुर पुलिस से संपर्क कर उसको जयपुर से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़े: खुलासाः 11 महीने से रची जा रही थी अजीत सिंह की हत्या की साजिश

लखनऊ समेत कई राज्यों में ठगी के मामले दर्ज

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का ठग है. यह लोगों से कंपनी में माल भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है. इस आरोपी पर लखनऊ समेत कई अन्य राज्यों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. इस आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. यह आरोपी लोगों से अपने ऑफिस में तैनात कर्मचारियों के खाते में रुपये जमा करवाता था. उसके बाद आरोपी अपने परिवार के लोगों के खातों में रुपये जमा कराकर उनको निकाल लिया करता था. आरोपी संकल्प छिब्बर अपनी चल-अचल संपत्ति बेचकर किराए के मकान में रहकर लोगों से ठगी का काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.