ETV Bharat / state

लखनऊ: ऑफलाइन जिंदगी को मिला ऑनलाइन का डोज, कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर और शामली में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर हो रहे बवाल के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. प्रयागराज में 4 दिन बाद, सहारनपुर में 8 दिन बाद तो शामली में 5 दिन बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

etv bharat
इंटरनेट सेवाएं बहाल.
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 6:44 PM IST

लखनऊ: प्रदेश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में कई दिनों से बंद इंटरनेट सेवाएं अब बहाल कर दी गई है. वहीं अति संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है.

सहारनपुर- जिले में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सड़कों पर न सिर्फ आंदोलन-प्रदर्शन किए बल्कि आगजनी भी की. हालांकि एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद जनपद में हालात पूरी तरह सामान्य है.

सहारनपुर में 8 दिन बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवाएं.


आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. 8 दिन से बंद चल रही इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने देवबंद समेत संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है.


प्रयागराज- जनपद में चार दिन तक नेट सेवा बंद करने के बाद दोपहर से नेट सेवा शुरू कर दी गई. जनपद में लगातार CAA और NRC का विरोध प्रदर्शन के चलते चार दिनों तक इंटरनेट सर्विस जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई थी.

प्रयागराज में 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा शुरू.


सोमवार को नेट सेवा शुरू करने के साथ जनपद में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था और शांति का माहौल बना रहे जिसके मद्देनजर फोर्स की तैनाती की गई. इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं.


शामली- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए यूपी के शामली जिले में बंद की गई इंटरनेट सेवा को पांच दिनों बाद बहाल कर दिया गया है. प्रशासन ने हालातों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से शामली में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया था, जिसे सोमवार को दोपहर शुरु कर दिया गया है.

शामली में इंटरनेट सेवाएं बहाल.

लखनऊ: प्रदेश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में कई दिनों से बंद इंटरनेट सेवाएं अब बहाल कर दी गई है. वहीं अति संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है.

सहारनपुर- जिले में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सड़कों पर न सिर्फ आंदोलन-प्रदर्शन किए बल्कि आगजनी भी की. हालांकि एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद जनपद में हालात पूरी तरह सामान्य है.

सहारनपुर में 8 दिन बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवाएं.


आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. 8 दिन से बंद चल रही इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने देवबंद समेत संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है.


प्रयागराज- जनपद में चार दिन तक नेट सेवा बंद करने के बाद दोपहर से नेट सेवा शुरू कर दी गई. जनपद में लगातार CAA और NRC का विरोध प्रदर्शन के चलते चार दिनों तक इंटरनेट सर्विस जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई थी.

प्रयागराज में 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा शुरू.


सोमवार को नेट सेवा शुरू करने के साथ जनपद में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था और शांति का माहौल बना रहे जिसके मद्देनजर फोर्स की तैनाती की गई. इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं.


शामली- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए यूपी के शामली जिले में बंद की गई इंटरनेट सेवा को पांच दिनों बाद बहाल कर दिया गया है. प्रशासन ने हालातों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से शामली में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया था, जिसे सोमवार को दोपहर शुरु कर दिया गया है.

शामली में इंटरनेट सेवाएं बहाल.
Intro:Up_sha_01_internet_restore_vis_upc10116

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए यूपी के शामली जिले में बंद की गई इंटरनेट सेवा को पांच दिनों बाद बहाल कर दिया गया है. प्रशासन ने हालातों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से शामली में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया था, जिसे सोमवार को दोपहर शुरु कर दिया गया है.
Body:शामली: शामली जिले में माहौल शांतिपूर्णा रहने पर प्रशासन ने सोमवार की दोपहर चार बजे से इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में छिड़े बवाल के मद्देनजर जिला प्रशासन के लिए पिछले पांच दिन चुनौती भरे थे, लेकिन अधिकारियों की सतर्कता के चलते जिले में कोई बड़ा फसाद देखने को नही मिला.

क्या है पूरा मामला?
. अफवाहों पर लगाम कसने के लिए पांच दिन पूर्व जिले की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी.

. मोबाइल कंपनियों का इंटरनेट बंद होने के साथ ही बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा भी सिसकने लगी थी.

. पांच दिनों से इंटरनेट बंद होने के चलते आॅनलाइन नागरिक सेवाएं भी बंद हो गई थी.

. बैंकिंग, आॅनलाइन व्यापार और खरीददारी भी बाधित होने से लोग परेशान थे.Conclusion:बढ़ गई थी लोगों की परेशानी
सीएए को लेकर बढ़ रही अशांति के चलते जिले में भी इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है. मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवा बंद होने पर बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा भी जवाब देने लगी है. सरकारी दफ्तरों में होने वाले कई काम भी प्रभावित हो रहे थे. फेसबुक, ट्विटर, वाट्सऐप सहित सोशल मीडिया के आदि हो चुके लोगों की परेशानी इंटरनेट सेवा बंद होने से बढ़ गई थी.

बाइट: विजय कश्यप, चाय विक्रेता

नोट: खबर रैप से भेजी गई है।

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.