लखनऊ: प्रदेश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में कई दिनों से बंद इंटरनेट सेवाएं अब बहाल कर दी गई है. वहीं अति संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है.
सहारनपुर- जिले में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सड़कों पर न सिर्फ आंदोलन-प्रदर्शन किए बल्कि आगजनी भी की. हालांकि एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद जनपद में हालात पूरी तरह सामान्य है.
आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. 8 दिन से बंद चल रही इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने देवबंद समेत संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है.
प्रयागराज- जनपद में चार दिन तक नेट सेवा बंद करने के बाद दोपहर से नेट सेवा शुरू कर दी गई. जनपद में लगातार CAA और NRC का विरोध प्रदर्शन के चलते चार दिनों तक इंटरनेट सर्विस जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई थी.
सोमवार को नेट सेवा शुरू करने के साथ जनपद में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था और शांति का माहौल बना रहे जिसके मद्देनजर फोर्स की तैनाती की गई. इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं.
शामली- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए यूपी के शामली जिले में बंद की गई इंटरनेट सेवा को पांच दिनों बाद बहाल कर दिया गया है. प्रशासन ने हालातों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से शामली में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया था, जिसे सोमवार को दोपहर शुरु कर दिया गया है.