ETV Bharat / state

मदरसों, खानकाओं में भाजपा मनाएगी योग दिवस, अल्पसंख्यक मोर्चा बना रहा रणनीति - भाजपा का सूफी संवाद कार्यक्रम

देश और दुनिया में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार योग दिवस पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अल्पसंख्यक मोर्चा सूफी संवाद कार्यक्रम के तहत 900 स्थलों पर आयोजन कराने की तैयारी कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:14 PM IST

जानकारी देते कुंवर बासित अली.

लखनऊ : प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने मदरसों और खानकाओं में भी योग दिवस मनाने का फैसला किया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे को इसकी जिम्मेदारी मिली है. जिसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चे ने सूफी संवाद कार्यक्रम के तहत 900 स्थलों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इस बार का योग दिवस कुछ खास होने वाला है. इस बार योग दिवस पर मदरसे और खानकाएं भी हिस्सा बनने वाली हैं. बासित अली ने कहा कि करीब 400 प्रमुख कार्यक्रमों के साथ लगभग 900 जगहों पर कार्यक्रम होंगे. इनमें बड़ी तादाद के अंदर मुस्लिम खानकाएं, मदरसे और सूफी विचारधारा के लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस बड़ी तादाद में ऐसी जगहों पर भी देखने को मिलेगा.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : अंतराष्ट्रीय योगा दिवस को मनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में एक प्रस्ताव रखा था. जिसमें वर्ष में किसी एक दिन को योग के नाम करने की बात कही गई थी. प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया था. प्रस्ताव पारित होने के साथ ही हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद 21 जून 2015 को दुनियाभर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. जिसका नेतृत्व भारत के द्वारा किया गया था.

यह भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा: PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, स्थिति की समीक्षा की

जानकारी देते कुंवर बासित अली.

लखनऊ : प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने मदरसों और खानकाओं में भी योग दिवस मनाने का फैसला किया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे को इसकी जिम्मेदारी मिली है. जिसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चे ने सूफी संवाद कार्यक्रम के तहत 900 स्थलों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इस बार का योग दिवस कुछ खास होने वाला है. इस बार योग दिवस पर मदरसे और खानकाएं भी हिस्सा बनने वाली हैं. बासित अली ने कहा कि करीब 400 प्रमुख कार्यक्रमों के साथ लगभग 900 जगहों पर कार्यक्रम होंगे. इनमें बड़ी तादाद के अंदर मुस्लिम खानकाएं, मदरसे और सूफी विचारधारा के लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस बड़ी तादाद में ऐसी जगहों पर भी देखने को मिलेगा.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : अंतराष्ट्रीय योगा दिवस को मनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में एक प्रस्ताव रखा था. जिसमें वर्ष में किसी एक दिन को योग के नाम करने की बात कही गई थी. प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया था. प्रस्ताव पारित होने के साथ ही हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद 21 जून 2015 को दुनियाभर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. जिसका नेतृत्व भारत के द्वारा किया गया था.

यह भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा: PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, स्थिति की समीक्षा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.