ETV Bharat / state

लखनऊ : बीबीएयू में 'नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी-2020' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का समापन - bbau lucknow admission

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का समापन हुआ. यह वेबिनार 'नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी-2020' विषय पर आयोजित की गई थी.

'नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी-2020' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का समापन.
'नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी-2020' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का समापन.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:05 AM IST

लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में 'नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी-2020' विषय पर चल रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का रविवार को समापन हुआ. इस वेबिनार का आयोजन विवि के भौतिक विज्ञान विभाग ने आयोजित किया था. वेबिनार के आखिरी दिन सुबह 10 बजे से तकनीकी सत्रों की शुरुआत हुई.

इस वेबिनार में दो तकनीकी सत्र हुए, जिसमें कुल चार विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया और कुल चार ओरल प्रेजेंटेशन हुए. पहले तकनीकी सत्र में प्रो. वी.के. तिवारी, बॉलदर, यूएसए, ने मल्टीस्केल मॉडलिंग ऑफ स्ट्रेन फील्ड विषय पर चर्चा की. प्रो. पी.के. खन्ना, पुणे, ने केमिस्ट्री ऑफ क्वांटम डॉट्स विषय पर चर्चा की. डॉ. टी.पी. यादव ने मेटल एंड मेटल ऑक्सएड नैनो पार्टिकल्स पर चर्चा की. वहीं दूसरे तकनीकी सत्र में प्रो. एसराम, आईआईटी खड़गपुर ने कोर शेल नैनो स्ट्रक्चर और उसकी प्रॉपर्टीज पर चर्चा की. इसके साथ ही बीबीएयू के शक्ति सिंह, अर्पित वर्मा, निर्भय सिंह और सुधीर कुमार ने ओरल प्रेजेंटेशन दिया.

इसके बाद वेबिनार का समापन समारोह शुरु हुआ. समारोह के मुख्य अथिति प्रो. एसराम, आईआईटी खड़गपुर, विशिष्ट अतिथि प्रो. रामेश्वर अधिकारी, नेपाल और डॉ. गुल्ज़ीआन जिहार्डिमालिवा, आईपीसीपी, चेरनोगोलोवक़ा, रूस, उपस्थित रहे. वेबिनार विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह के संरक्षण में आयोजित हुआ. वेबिनार के अध्यक्ष प्रोफेसर बी.एस. भदौरिया (डीन, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज) ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों का कार्यक्रम में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय वेबिनार में कई विशेषज्ञों ने वक्तव्य दिया जो कि विभाग और विद्यार्थियों सभी के लिए लाभकारी होगा. वहीं डॉ. खेमकरण थापा ने वेबिनार की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ ओरल प्रेजेंटेशन के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. इसमें प्रथम पुरस्कार रोज बैमुरातोव, मॉस्को, रूस, द्वितीय पुरस्कार शक्ति सिंह, बीबीएयू और तृतीय पुरस्कार अभिसिक्ता भादुड़ी को मिला.

इस दौरान प्रो. एसराम ने कहा कि यह वेबिनार सभी के लिए बेहद ज्ञानवर्धक रहा. विज्ञान के क्षेत्र से जो भी विशेषज्ञ इस वेबिनार में शामिल हुए, सभी ने नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन शोध कार्य किया है. उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान आधारित शिक्षा और शोध के लिए प्रेरित किया और साथ मिलकर काम करने और देश की प्रगति में भागीदारी करने का आग्रह किया. वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. रामेश्वर अधिकारी ने कहा कि यह वेबिनार ज्ञानवर्धक था और हमने कई नई जानकारियां इसके द्वारा प्राप्त की. साथ ही डॉ. गुल्जीआन जिहार्डिमालिवा ने कहा कि इस वेबिनार में के देशों- इंडिया, डेनमार्क, अमेरिका, रूस और नेपाल के विशेषज्ञों से नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई नवीन जानकारियां प्राप्त हुई हैं.

लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में 'नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी-2020' विषय पर चल रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का रविवार को समापन हुआ. इस वेबिनार का आयोजन विवि के भौतिक विज्ञान विभाग ने आयोजित किया था. वेबिनार के आखिरी दिन सुबह 10 बजे से तकनीकी सत्रों की शुरुआत हुई.

इस वेबिनार में दो तकनीकी सत्र हुए, जिसमें कुल चार विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया और कुल चार ओरल प्रेजेंटेशन हुए. पहले तकनीकी सत्र में प्रो. वी.के. तिवारी, बॉलदर, यूएसए, ने मल्टीस्केल मॉडलिंग ऑफ स्ट्रेन फील्ड विषय पर चर्चा की. प्रो. पी.के. खन्ना, पुणे, ने केमिस्ट्री ऑफ क्वांटम डॉट्स विषय पर चर्चा की. डॉ. टी.पी. यादव ने मेटल एंड मेटल ऑक्सएड नैनो पार्टिकल्स पर चर्चा की. वहीं दूसरे तकनीकी सत्र में प्रो. एसराम, आईआईटी खड़गपुर ने कोर शेल नैनो स्ट्रक्चर और उसकी प्रॉपर्टीज पर चर्चा की. इसके साथ ही बीबीएयू के शक्ति सिंह, अर्पित वर्मा, निर्भय सिंह और सुधीर कुमार ने ओरल प्रेजेंटेशन दिया.

इसके बाद वेबिनार का समापन समारोह शुरु हुआ. समारोह के मुख्य अथिति प्रो. एसराम, आईआईटी खड़गपुर, विशिष्ट अतिथि प्रो. रामेश्वर अधिकारी, नेपाल और डॉ. गुल्ज़ीआन जिहार्डिमालिवा, आईपीसीपी, चेरनोगोलोवक़ा, रूस, उपस्थित रहे. वेबिनार विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह के संरक्षण में आयोजित हुआ. वेबिनार के अध्यक्ष प्रोफेसर बी.एस. भदौरिया (डीन, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज) ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों का कार्यक्रम में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय वेबिनार में कई विशेषज्ञों ने वक्तव्य दिया जो कि विभाग और विद्यार्थियों सभी के लिए लाभकारी होगा. वहीं डॉ. खेमकरण थापा ने वेबिनार की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ ओरल प्रेजेंटेशन के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. इसमें प्रथम पुरस्कार रोज बैमुरातोव, मॉस्को, रूस, द्वितीय पुरस्कार शक्ति सिंह, बीबीएयू और तृतीय पुरस्कार अभिसिक्ता भादुड़ी को मिला.

इस दौरान प्रो. एसराम ने कहा कि यह वेबिनार सभी के लिए बेहद ज्ञानवर्धक रहा. विज्ञान के क्षेत्र से जो भी विशेषज्ञ इस वेबिनार में शामिल हुए, सभी ने नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन शोध कार्य किया है. उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान आधारित शिक्षा और शोध के लिए प्रेरित किया और साथ मिलकर काम करने और देश की प्रगति में भागीदारी करने का आग्रह किया. वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. रामेश्वर अधिकारी ने कहा कि यह वेबिनार ज्ञानवर्धक था और हमने कई नई जानकारियां इसके द्वारा प्राप्त की. साथ ही डॉ. गुल्जीआन जिहार्डिमालिवा ने कहा कि इस वेबिनार में के देशों- इंडिया, डेनमार्क, अमेरिका, रूस और नेपाल के विशेषज्ञों से नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई नवीन जानकारियां प्राप्त हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.