ETV Bharat / state

मरीजों के बेहतर इलाज के लिए नर्सों के खाली पद भरे जाएं

राजधानी लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर सभी ने फ्लोरेंस नाइटिंगल को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने और लोगों की सेवा करने की शपथ ली. साथ ही उन्होंने अस्पतालों में खाली नर्सों के पदों को भरने की मांग की.

author img

By

Published : May 13, 2021, 9:23 AM IST

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

लखनऊ: नर्सेज एसोसिएशन केजीएमयू ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया. इस मौके पर एसोसिएशन की अध्यक्ष यजुनंदिनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अस्पतालों में नर्स की संख्या बेहद कम है, ऐसे में जिन नर्सों का प्रमोशन भी हो चुका है वह भी अभी तक नर्स का ही काम कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर नर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि उन्हें सम्मानित नाम दिया जाए और केंद्र ने जिस प्रकार नर्सों के सम्मान के लिए स्टाफ नर्स का नाम हटाते हुए नर्सिंग ऑफिसर का नाम दिया है, उसे यूपी में भी लागू किया जाए. इसके साथ ही नर्सों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगल का 201वां जन्मदिवस मनाया.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

इसे भी पढें : कोरोना के मरीज सिर्फ छह मिनट में खुद करें निमोनिया की पहचान

स्टाफ नर्स के पद का नाम नर्सिंग ऑफिसर करने की मांग
उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में नर्स को नर्सिंग ऑफिसर नाम से जाना जाता है. लेकिन, यूपी में अभी नर्स को स्टाफ नर्स के नाम से जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर एसोसिएशन ने सरकार से गिफ्ट के तौर पर सम्मानित नाम के लिए गुहार लगाई. साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष यजुनंदिनी ने कहा कि अस्पताल में नर्सों की संख्या बेहद कम है. उन्होंने कहा कि केजीएमयू में अभी 284 नर्स हैं, जिसमें से 141 नर्सों का प्रमोशन हो चुका है. लेकिन, अभी भी वह नर्स का ही काम कर रही हैं. वहीं केजीएमयू में कुल संविदा कर्मी लगभग 1 हजार हैं.


केजीएमयू में हुआ कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर केजीएमयू में नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरआत उप नर्सिग अधीक्षिका साधना मिश्रा ने की. उन्होंने सभी नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगल की शपथ दिलाई. सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर मंजीत कौर ने फ्लोरेंस नाइटिंगल की सेवा और संघर्षों के बारे में बताया. संघ की कोषाध्यक्ष रेनू पटेल ने नर्सेज हित में संगठन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पैन्जी जॉन ने कहा कि नर्सिंग सेवा का पेशा है. प्रभु यीशु का आदेश मानकर मरीजों की सेवा करें. संघ के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने कोरोना काल में नर्सिंग संवर्ग के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कोरोना काल में मरीजों की सेवा में नर्सेज तत्पर हैं. नर्सेज असली कोरोना वॉरियर्स हैं. उनके त्याग व समर्पण को लोग युगों-युगों तक याद रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नर्सेज के भत्ते फ्रीज कर दिए गए हैं. इससे निराशा का भाव पैदा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : बेटे का इलाज कराने जा रहे दंपति का पुलिस ने काटा चालान

बलरामपुर अस्पताल में भी मनाया गया नर्स दिवस
बलरामपुर अस्पताल में फ्लोरेंस नाइटिंगल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया गया. राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि सरकार नर्सेज की अहम मांगों पर विचार करे. अस्पतालों में नर्सेज की भारी कमी है. इससे मरीजों को इलाज मुहैया कराने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं. प्रशिक्षित नर्सें बेरोजगार हैं. वैश्विक महामारी में नर्सों की भर्ती खोलने की सख्त जरूरत है. इस मौके पर बलरामपुर चिकित्सालय की डीएनएस सुमन वर्मा, आईनिस चार्ल्‍स, कोषाध्यक्ष जितेन्द बहादुर सिंह, ऑडिटर महेंद्र नाथ श्रीवास्तव मौजूद रहीं.

लोहिया संस्थान में मनाया गया नर्स दिवस

वहीं, लोहिया संस्थान में भी नर्स दिवस मनाया गया. संघ के मंत्री अमित शर्मा ने कहा कि नर्सेज की भारी कमी है. खाली पदों को भरा जाए. ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. इस मौके पर प्रदीप गंगवार, जीतेंद्र उपाध्याय, सुनील कुशवाहा, हेमंत, सुनील चौहान, मन्ना मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, नीलम साहू, अमरेंद्र कुशवाहा और राहुल कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : प्रशासन की पोल खोलतीं लाशें, दफन करने के लिए नहीं बची जगह

लखनऊ: नर्सेज एसोसिएशन केजीएमयू ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया. इस मौके पर एसोसिएशन की अध्यक्ष यजुनंदिनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अस्पतालों में नर्स की संख्या बेहद कम है, ऐसे में जिन नर्सों का प्रमोशन भी हो चुका है वह भी अभी तक नर्स का ही काम कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर नर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि उन्हें सम्मानित नाम दिया जाए और केंद्र ने जिस प्रकार नर्सों के सम्मान के लिए स्टाफ नर्स का नाम हटाते हुए नर्सिंग ऑफिसर का नाम दिया है, उसे यूपी में भी लागू किया जाए. इसके साथ ही नर्सों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगल का 201वां जन्मदिवस मनाया.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

इसे भी पढें : कोरोना के मरीज सिर्फ छह मिनट में खुद करें निमोनिया की पहचान

स्टाफ नर्स के पद का नाम नर्सिंग ऑफिसर करने की मांग
उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में नर्स को नर्सिंग ऑफिसर नाम से जाना जाता है. लेकिन, यूपी में अभी नर्स को स्टाफ नर्स के नाम से जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर एसोसिएशन ने सरकार से गिफ्ट के तौर पर सम्मानित नाम के लिए गुहार लगाई. साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष यजुनंदिनी ने कहा कि अस्पताल में नर्सों की संख्या बेहद कम है. उन्होंने कहा कि केजीएमयू में अभी 284 नर्स हैं, जिसमें से 141 नर्सों का प्रमोशन हो चुका है. लेकिन, अभी भी वह नर्स का ही काम कर रही हैं. वहीं केजीएमयू में कुल संविदा कर्मी लगभग 1 हजार हैं.


केजीएमयू में हुआ कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर केजीएमयू में नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरआत उप नर्सिग अधीक्षिका साधना मिश्रा ने की. उन्होंने सभी नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगल की शपथ दिलाई. सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर मंजीत कौर ने फ्लोरेंस नाइटिंगल की सेवा और संघर्षों के बारे में बताया. संघ की कोषाध्यक्ष रेनू पटेल ने नर्सेज हित में संगठन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पैन्जी जॉन ने कहा कि नर्सिंग सेवा का पेशा है. प्रभु यीशु का आदेश मानकर मरीजों की सेवा करें. संघ के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने कोरोना काल में नर्सिंग संवर्ग के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कोरोना काल में मरीजों की सेवा में नर्सेज तत्पर हैं. नर्सेज असली कोरोना वॉरियर्स हैं. उनके त्याग व समर्पण को लोग युगों-युगों तक याद रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नर्सेज के भत्ते फ्रीज कर दिए गए हैं. इससे निराशा का भाव पैदा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : बेटे का इलाज कराने जा रहे दंपति का पुलिस ने काटा चालान

बलरामपुर अस्पताल में भी मनाया गया नर्स दिवस
बलरामपुर अस्पताल में फ्लोरेंस नाइटिंगल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया गया. राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि सरकार नर्सेज की अहम मांगों पर विचार करे. अस्पतालों में नर्सेज की भारी कमी है. इससे मरीजों को इलाज मुहैया कराने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं. प्रशिक्षित नर्सें बेरोजगार हैं. वैश्विक महामारी में नर्सों की भर्ती खोलने की सख्त जरूरत है. इस मौके पर बलरामपुर चिकित्सालय की डीएनएस सुमन वर्मा, आईनिस चार्ल्‍स, कोषाध्यक्ष जितेन्द बहादुर सिंह, ऑडिटर महेंद्र नाथ श्रीवास्तव मौजूद रहीं.

लोहिया संस्थान में मनाया गया नर्स दिवस

वहीं, लोहिया संस्थान में भी नर्स दिवस मनाया गया. संघ के मंत्री अमित शर्मा ने कहा कि नर्सेज की भारी कमी है. खाली पदों को भरा जाए. ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. इस मौके पर प्रदीप गंगवार, जीतेंद्र उपाध्याय, सुनील कुशवाहा, हेमंत, सुनील चौहान, मन्ना मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, नीलम साहू, अमरेंद्र कुशवाहा और राहुल कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : प्रशासन की पोल खोलतीं लाशें, दफन करने के लिए नहीं बची जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.