लखनऊ: अलीगंज स्थित केंद्रीय भवन में आज 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया गया. साथ ही डिपार्टमेंट में अच्छा और सराहनीय कार्य करने वाले ऑफिसर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस इंटरनेशनल कस्टम डे के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मृदुल मेहरोत्रा ने मौजूदगी दर्ज कराई.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस हर साल 26 जनवरी के दिन आता है, लेकिन भारत देश में गणतंत्र दिवस होने के नाते इसे विभिन्न परिस्थितियों में कभी 25 जनवरी तो कभी 27 जनवरी को भी मनाया जाता है. कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि हमारा कस्टम डिपार्टमेंट लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. साथ ही अग्रसर प्रगति की ओर कार्य कर रहा है.
हमारे डिपार्टमेंट में तैनात सभी कर्मचारी और अधिकारी जिम्मेदारी और निष्ठा पूर्वक लगे हुए हैं. हर कठिन परिस्थितियों में इन्होंने अपनी सेवा प्रदान की हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल में भी यह लोग जिम्मेदारी और निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. आज पूरे साल में अच्छे कार्य करने को लेकर तीन लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार स्वपन श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार आशीष श्रीवास्तव और तृतीय पुरस्कार कमलेश को दिया गया है.
इन लोगों ने कड़ी मेहनत के साथ फील्ड पर किया है. मुझे उम्मीद है कि ऐसे कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन करना बहुत जरूरी है. जिससे कि डिपार्टमेंट में तैनात और भी लोग इससे उत्साहित होंगे और अपना काम मनोबल बढ़ाकर करेंगे. उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल में अधिक से अधिक लोग पुरस्कार के पात्र होंगे.