ETV Bharat / state

जुलाई से 188 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शुरू होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी - 188 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों

कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालयों में छात्राओं की आवासीय इंटरमीडिएट पढ़ाई की राह खुलेगी. जुलाई से 188 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 6:12 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : गर्मी की छुट्टियों के बाद प्रदेश के 188 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. विभाग में अपग्रेड किए गए इन सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और वार्डन को इंटर के एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में 56 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में इंटर तक की पढ़ाई हो रही है. जुलाई से अन्य 188 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसी के साथ ही प्रदेश में कुल 244 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी. ज्ञात हो कि प्रदेश में कुल 746 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का संचालन होता है.

विद्यालयों में शुरू होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई
विद्यालयों में शुरू होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई

सूत्रों के मुताबिक, गरीब बालिकाओं को शिक्षित कर उन्हें मुख्यधारा में लाने के प्रयास से प्रदेश में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों (केजीबीवी) को धीरे-धीरे अपग्रेड कर इंटरमीडिएट विद्यालयों में तब्दील किया जा रहा है. जुलाई से जिन 188 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए एडमिशन शुरू हो जाएंगे, वहां पर करीब छह हजार बच्चियों को प्रवेश दिलाया जाएगा. इसके बाद जो शेष बचे कस्तूरबा गांधी विद्यालय रह गए हैं, उन्हें भी इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों में अपडेट कर करीब 20 हजार बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग इन विद्यालयों को अपग्रेड करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.



विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में से कुल 690 विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई हो रही है, लेकिन अलग-अलग चरणों में जैसे-जैसे विद्यालय अपग्रेड होते जाएंगे वहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. केजीबीवी विद्यालयों में इंटर तक की पढ़ाई शुरू कराए जाने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य था कि बेटियां आठवीं के बाद भी वहीं पढ़ सकें.'

बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि 'यह देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक बहुत सी ऐसी छात्राएं हैं, जो आठवीं के बाद पढ़ाई केवल इस कारण छोड़ देती हैं कि उन्हें सुरक्षित माहौल नहीं मिल पाता है. ऐसे में उनकी आगे की पढ़ाई प्रत्येक ब्लॉक में संचालित केजीबीवी में ही इंटर तक कराए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यहीं पर जब सरकारी सुविधाएं बेटियों को मिल सकेंगी, तो माता-पिता भी बेटियों को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे.'



बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि 'कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अपग्रेडेशन का काम बहुत तेजी से चल रहा है. 746 विद्यालयों में करीब 56 में पहले ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. जुलाई में 188 केजीबीवी विद्यालयों में इंटरमीडिएट पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है. इसके लिए इन सभी विद्यालयों में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक धरोहरों में लीजिए अवध के जायके का आनंद, मिलेगी खास जानकारी

देखें पूरी खबर

लखनऊ : गर्मी की छुट्टियों के बाद प्रदेश के 188 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. विभाग में अपग्रेड किए गए इन सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और वार्डन को इंटर के एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में 56 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में इंटर तक की पढ़ाई हो रही है. जुलाई से अन्य 188 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसी के साथ ही प्रदेश में कुल 244 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी. ज्ञात हो कि प्रदेश में कुल 746 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का संचालन होता है.

विद्यालयों में शुरू होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई
विद्यालयों में शुरू होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई

सूत्रों के मुताबिक, गरीब बालिकाओं को शिक्षित कर उन्हें मुख्यधारा में लाने के प्रयास से प्रदेश में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों (केजीबीवी) को धीरे-धीरे अपग्रेड कर इंटरमीडिएट विद्यालयों में तब्दील किया जा रहा है. जुलाई से जिन 188 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए एडमिशन शुरू हो जाएंगे, वहां पर करीब छह हजार बच्चियों को प्रवेश दिलाया जाएगा. इसके बाद जो शेष बचे कस्तूरबा गांधी विद्यालय रह गए हैं, उन्हें भी इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों में अपडेट कर करीब 20 हजार बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग इन विद्यालयों को अपग्रेड करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.



विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में से कुल 690 विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई हो रही है, लेकिन अलग-अलग चरणों में जैसे-जैसे विद्यालय अपग्रेड होते जाएंगे वहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. केजीबीवी विद्यालयों में इंटर तक की पढ़ाई शुरू कराए जाने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य था कि बेटियां आठवीं के बाद भी वहीं पढ़ सकें.'

बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि 'यह देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक बहुत सी ऐसी छात्राएं हैं, जो आठवीं के बाद पढ़ाई केवल इस कारण छोड़ देती हैं कि उन्हें सुरक्षित माहौल नहीं मिल पाता है. ऐसे में उनकी आगे की पढ़ाई प्रत्येक ब्लॉक में संचालित केजीबीवी में ही इंटर तक कराए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यहीं पर जब सरकारी सुविधाएं बेटियों को मिल सकेंगी, तो माता-पिता भी बेटियों को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे.'



बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि 'कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अपग्रेडेशन का काम बहुत तेजी से चल रहा है. 746 विद्यालयों में करीब 56 में पहले ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. जुलाई में 188 केजीबीवी विद्यालयों में इंटरमीडिएट पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है. इसके लिए इन सभी विद्यालयों में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक धरोहरों में लीजिए अवध के जायके का आनंद, मिलेगी खास जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.