लखनऊ : भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने अपने कई विषयों में प्रवेश के लिए अहर्ता में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने यहां संचालित बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के विभिन्न विषयों जैसे संगीत, नृत्य और वादन में प्रवेश के लिए इंटर में संगीत की अहर्ता को समाप्त कर दिया है. अब इंटर किसी भी विषय से पास करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय के इन विषयों में प्रवेश ले सकते हैं. अभी तक विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के विषयों में प्रवेश लेने के लिए इंटरमीडिएट में संगीत का विषय होना अनिवार्य था.
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय ने अब इसमें राहत प्रदान करते हुए किसी भी इंटरमीडिएट में संगीत विषय की अहर्ता को ही समाप्त किया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने दादरा, ठुमरी और ध्रुपद-धमार में पारंगत, लाइट म्यूजिक, हारमोनियम, सिंथेसाइजर और लोक नृत्य में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के साथ ढोलक और लोक संगीत में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है. इसके अलावा दादरा, ठुमरी और ध्रुपद-धमरा में पारंगत में प्रवेश के लिए शास्त्रीय गायन में प्रबुद्ध होना आवश्यक है.
जुलाई से सभी विषयों में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सृष्टि धवन ने बताया कि 'भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. अभ्यर्थी परफॉर्मिंग आर्ट्स में स्नातक और स्नातकोत्तर के साथ विभिन्न डिप्लोमा विषयों में प्रवेश ले सकते हैं. प्रवेश के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय से प्रवेश फॉर्म शुल्क जमाकर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा नहीं देना चाहते हैं या प्रवेश परीक्षा में योग नहीं हैं, परंतु प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए भी विश्वविद्यालय ने कोर्स की व्यवस्था शुरू की है. विश्व में किसी भी आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इनमें प्रवेश लेने वालों को सामान विद्यार्थियों की तरह शुल्क जमा करना होगा और सामान विद्यार्थियों के साथ ही कक्षाएं करनी होंगी. बस इन्हें किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी और ना ही उन्हें किसी प्रकार का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. विश्वविद्यालय में इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश फॉर्म में छात्रावास के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गिरफ्तार किया
प्रवेश लेते समय इन चीजों का रखना होगा ध्यान |
|
|
|