लखनऊ: राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर सरोजिनी नगर पुलिस पांच शातिर अंतर जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई वाहन भी बरामद किए हैं.
मुखबिर की सूचना पर चलाया चेकिंग अभियान
सरोजनी नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पांच वाहन चोर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सरोजनी नगर पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि वाहन चोर गैंग सरोजनी नगर के बिजनौर इलाके से जा रहे हैं. सूचना मिलने पर बिजनौर चौकी इंचार्ज को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने फौरन चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो भागने लगे. पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए सभी चोरों को दबोच लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 बाइक बरामद की. इसके अलावा 5 मोबाइल, करीब 11 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. इसमें तीन चोर लखीमपुर और दी चोर सीतापुर के रहने वाले हैं.
सरोजनी नगर पुलिस टीम को मिलेगा 10,000 रूपए का इनाम
वहीं पूरे मामले पर पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन वर्मा का कहना है कि सरोजनी नगर की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतर जनपदीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. इन सभी का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड था. ये लोग यहां पर किराये के मकान में रहते थे और रेकी कर वाहन चोरी करते थे. चोरी के वाहनों को दूसरे जिले में जाकर बेंचते थे. सरोजनी नगर पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.