ETV Bharat / state

तीसरी लहर को मात देने की तैयारी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए बड़े निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू बनाने का निर्देश दिया.

तीसरी लहर को मात देने की तैयारी
तीसरी लहर से पहले सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीडियाट्रिक ICU बनाने का निर्देश
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 11:20 PM IST

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री जय प्रताप ने ओपीडी का निरीक्षण किया. साथ ही चल रहे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करोना वैक्सीनेशन कार्यों का भी जायजा लिया. इसके अलावा भर्ती मरीजों और प्रसूता महिलाओं के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कोविड-19 में लगे चिकित्सकों और आरआरटी टीमों के कार्यों की सराहना की. सरोजनी नगर चिकित्सा प्रभारी से होम आइसोलेटेड मरीजों के बारे में भी जानकारी ली.

तीसरी लहर को मात देने की तैयारी
तीसरी लहर के लिए चल रही है तैयारीस्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया गया था, तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, लेकिन अब वैज्ञानिकों के अनुसार तीसरी लहर तो आएगी, लेकिन यह किस रूप में होगी अभी कहना निश्चित नहीं है. उन्होंने कहा पूर्व के अनुमान के आधार पर हमने तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू बनाने का निर्देश दिया जा चुका है. इसके साथ ही पीडियाट्रिक डॉक्टरों को लखनऊ के इंदिरा नगर मे ट्रेनिंग भी दिलाई जा रही है, जिससे आने वाले समय में यदि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करती है तो यह डॉक्टर उनको बचा सके.

इसे भी पढ़ें:ब्लैक फंगस: मुंह खोलने या चबाने में हो परेशानी तो हो जाएं सतर्क



ये लोग रहे मौजूद

स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अंशुमन श्रीवास्तव, चंद्रावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पीयूष अवस्थी और सरोजिनी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निर्मल गुप्ता भी मौजूद थे.

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री जय प्रताप ने ओपीडी का निरीक्षण किया. साथ ही चल रहे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करोना वैक्सीनेशन कार्यों का भी जायजा लिया. इसके अलावा भर्ती मरीजों और प्रसूता महिलाओं के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कोविड-19 में लगे चिकित्सकों और आरआरटी टीमों के कार्यों की सराहना की. सरोजनी नगर चिकित्सा प्रभारी से होम आइसोलेटेड मरीजों के बारे में भी जानकारी ली.

तीसरी लहर को मात देने की तैयारी
तीसरी लहर के लिए चल रही है तैयारीस्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया गया था, तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, लेकिन अब वैज्ञानिकों के अनुसार तीसरी लहर तो आएगी, लेकिन यह किस रूप में होगी अभी कहना निश्चित नहीं है. उन्होंने कहा पूर्व के अनुमान के आधार पर हमने तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू बनाने का निर्देश दिया जा चुका है. इसके साथ ही पीडियाट्रिक डॉक्टरों को लखनऊ के इंदिरा नगर मे ट्रेनिंग भी दिलाई जा रही है, जिससे आने वाले समय में यदि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करती है तो यह डॉक्टर उनको बचा सके.

इसे भी पढ़ें:ब्लैक फंगस: मुंह खोलने या चबाने में हो परेशानी तो हो जाएं सतर्क



ये लोग रहे मौजूद

स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अंशुमन श्रीवास्तव, चंद्रावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पीयूष अवस्थी और सरोजिनी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निर्मल गुप्ता भी मौजूद थे.

Last Updated : Jun 4, 2021, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.