लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री जय प्रताप ने ओपीडी का निरीक्षण किया. साथ ही चल रहे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करोना वैक्सीनेशन कार्यों का भी जायजा लिया. इसके अलावा भर्ती मरीजों और प्रसूता महिलाओं के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कोविड-19 में लगे चिकित्सकों और आरआरटी टीमों के कार्यों की सराहना की. सरोजनी नगर चिकित्सा प्रभारी से होम आइसोलेटेड मरीजों के बारे में भी जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें:ब्लैक फंगस: मुंह खोलने या चबाने में हो परेशानी तो हो जाएं सतर्क
ये लोग रहे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अंशुमन श्रीवास्तव, चंद्रावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पीयूष अवस्थी और सरोजिनी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निर्मल गुप्ता भी मौजूद थे.