ETV Bharat / state

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सभी 17 नगर निगमों में लागू करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक की प्रभावी माॅनीटरिंग वीडियो वाॅल के माध्यम से की जाए और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने दी जाए. उन्होंने ट्रैफिक के संचालन के लिए उपलब्ध मैनपावर का प्रभावी इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए.

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 1:35 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर यातायात निदेशालय के पुनर्गठन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण देखा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय एवं अंतरजनपदीय ट्रैफिक का प्रभावी संचालन और इसकी माॅनीटरिंग अत्यन्त आवश्यक है. उन्होंने ट्रैफिक की प्रभावी माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही, 57 जिला मुख्यालयों, जहां नगर निकाय मौजूद हैं, वहां भी आईटीएमएस को लागू करने के निर्देश दिए.

ट्रैफिक नियमों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक की प्रभावी माॅनीटरिंग वीडियो वाॅल के माध्यम से की जाए और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने दी जाए. उन्होंने ट्रैफिक के संचालन के लिए उपलब्ध मैनपावर का प्रभावी इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए. स्कूलों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों के पालन के सम्बन्ध में सामग्री का समावेश किया जाए, ताकि बच्चे शुरू से ही ट्रैफिक नियमों के पालन के सम्बन्ध में जागरूक बनें.

पढ़ें- एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस हाईजैक की सूचना से मचा हड़कंप

होमगार्डों को प्रशिक्षण दिया जाए

मुख्यमंत्री ने जगह-जगह पर ट्रैफिक संकेतों को स्थापित करने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेण्डरों की सुविधा के लिए वेण्डिंग जोन की व्यवस्था की जाए. उन्होंने ट्रैफिक संचालन और माॅनीटरिंग में लगे हुए होमगार्डों के प्रशिक्षण के भी निर्देश दिए. साथ ही, फुट पेट्रोलिंग को भी प्रभावी बनाने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तकनीक का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए.

अवनीश अवस्थी ने दिया प्रस्तुतीकरण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रस्तुतीकरण करते हुए यातायात निदेशालय के संक्षिप्त विवरण, यातायात पुलिस की संरचना और कार्य, उपलब्धियां, प्रदेश में सड़क सुरक्षा ढांचे, बजट, तकनीकी प्रबन्धन एवं मानकीकरण, चुनौतियों, लम्बित मुद्दे एवं प्रस्तावों तथा प्रस्तावित योजनाओं के सम्बन्ध में उन्हें अवगत कराया.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर यातायात निदेशालय के पुनर्गठन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण देखा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय एवं अंतरजनपदीय ट्रैफिक का प्रभावी संचालन और इसकी माॅनीटरिंग अत्यन्त आवश्यक है. उन्होंने ट्रैफिक की प्रभावी माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही, 57 जिला मुख्यालयों, जहां नगर निकाय मौजूद हैं, वहां भी आईटीएमएस को लागू करने के निर्देश दिए.

ट्रैफिक नियमों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक की प्रभावी माॅनीटरिंग वीडियो वाॅल के माध्यम से की जाए और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने दी जाए. उन्होंने ट्रैफिक के संचालन के लिए उपलब्ध मैनपावर का प्रभावी इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए. स्कूलों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों के पालन के सम्बन्ध में सामग्री का समावेश किया जाए, ताकि बच्चे शुरू से ही ट्रैफिक नियमों के पालन के सम्बन्ध में जागरूक बनें.

पढ़ें- एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस हाईजैक की सूचना से मचा हड़कंप

होमगार्डों को प्रशिक्षण दिया जाए

मुख्यमंत्री ने जगह-जगह पर ट्रैफिक संकेतों को स्थापित करने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेण्डरों की सुविधा के लिए वेण्डिंग जोन की व्यवस्था की जाए. उन्होंने ट्रैफिक संचालन और माॅनीटरिंग में लगे हुए होमगार्डों के प्रशिक्षण के भी निर्देश दिए. साथ ही, फुट पेट्रोलिंग को भी प्रभावी बनाने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तकनीक का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए.

अवनीश अवस्थी ने दिया प्रस्तुतीकरण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रस्तुतीकरण करते हुए यातायात निदेशालय के संक्षिप्त विवरण, यातायात पुलिस की संरचना और कार्य, उपलब्धियां, प्रदेश में सड़क सुरक्षा ढांचे, बजट, तकनीकी प्रबन्धन एवं मानकीकरण, चुनौतियों, लम्बित मुद्दे एवं प्रस्तावों तथा प्रस्तावित योजनाओं के सम्बन्ध में उन्हें अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.