लखनऊः ब्याज माफी योजना-2021 के लिये कमिश्नर वाणिज्य कर अमृता सोनी ने जोनल एडिशनल कमिश्नर को निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक लोकेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किये जाएं. निर्देश में उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क में एक राजपत्रित अधिकारी के साथ वरिष्ठ व कनिष्ठ स्तर के कर्मचारी की नियुक्ति की जाए.
उन्होंने कहा कि आगन्तुक इच्छुक व्यापारियों को उनसे सम्बन्धित बकाया की सूचना हेल्प डेस्क पर उपलब्ध करायी जाए एवं ऑनलाइन आवेदन न करने वाले व्यापारियों को आवेदन करने के लिए समुचित सहायता प्रदान की जाए.
ब्याज माफी योजना को लेकर उत्तरदायित्व निर्धारण
इसके अतिरिक्त कमिश्नर ने प्रदेश के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्याज माफी योजना-2021 में कार्य एवं उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिये गये हैं. जोन के एडीशनल कमिश्नर को पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं.
सभी एडीशनल कमिश्नर्स एवं उनके अधीनस्थ अपने क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित व्यापारिक संगठनों एवं अधिवक्ता संगठनों के साथ बैठक कर योजना से अवगत करा रहे हैं एवं योजना-2021 के प्रति अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.