लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में होने वाले दीक्षांत समारोह (convocation of AKTU) के प्रारूप में बदलाव किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह को समयबद्ध तरीके से आयोजित करेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने दीक्षांत समारोह की आयोजन समिति से जुड़े सभी लोगों को तैयारियां शुरू करने व जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह को उसके मूल स्वरूप में आयोजित कराने की तैयारी 26 नवंबर को कर रहा था, लेकिन इतने कम समय में सारी तैयारियों व उससे जुड़े प्रशिक्षण ना हो पाने के कारण इसे अगले वर्ष के लिए टाल दिया गया है.
एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा ने बताया कि करीब 2 दशक पहले तक सभी पुराने विश्वविद्यालयों में दीक्षांत को समयबद्ध व सुरबद्ध तरीके से आयोजित किया जाता था. इसके तहत दीक्षांत समारोह के सभी कार्यक्रम तय समय सारणी पर शुरू हो जाते थे. समारोह में शामिल अतिथियों व छात्रों को मंच संचालन से लेकर मेडल प्राप्त, डिग्री प्राप्त के सारे कार्यक्रम बता दिए जाते थे. उसी के अनुसार सभी अपने नियमित समय पर खुद ही मंच पर आते थे, मेडल व डिग्री प्राप्त कर पुनः अपने सीट पर जाकर बैठ जाते थे.
इस दौरान पूरे समारोह में अलग से सुर तैयार किया जाता था. जिससे यह पता चलता था कि कौन सा कार्यक्रम हो रहा है. प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि इसके लिए विश्वविद्यालयों में महीनों पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती थीं. समारोह में डिग्री प्राप्त व मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को पहले से ही पूरे कार्यक्रम का प्रशिक्षण कराया जाता था.
यह भी पढ़ें : डॉ. अंजना गोयल एससीईआरटी की नई निदेशक बनीं, यह अतिरिक्त दायित्व भी संभालेंगी