लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए सिर्फ रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिया हैं. सीएम योगी ने कहा कि रविवार को सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जाए. साप्ताहिक बंदी के दौरान शहर की सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों का सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए छिड़काव किया जाएगा.
साप्ताहिक बंदी के दौरान होगा सैनिटाइजेशन का कार्य. पहले की तरह होगा लॉकडाउनसीएम के निर्देश पर रविवार को साप्ताहिक बंदी पहले की तरह ही लागू होगी. लॉकडाउन के नाम पर लोगों की आवाजाही पर रोक तो नहीं लगेगी, लेकिन बेवजह बाहर निकलने वालों की जांच पड़ताल अवश्य की जाएगी.
आवश्यक वाहन चलेंगे
गृह विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा है कि रविवार को लॉकडाउन लागू होने पर भी ट्रेनें, हवाई सेवा और बसों के संचालन पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा. एक जिले से दूसरे जिलों का आवागमन, हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर यातायात हर दिन की तरह जारी रहेंगे, लेकिन बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरीके से बंद रहेंगे.बेवजह बाहर निकलने पर होगी सख्ती. लोगों में था असमंजस बता दें कि रविवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर लोगों में कुछ असमंजस था. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में यह साफ नहीं बताया गया था कि रविवार को लॉकडाउन रहेगा या नहीं.
बेवजह बाहर निकलने वालों पर होगी सख्ती
रविवार को पूर्ण बंदी रहेगी. जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोगों को जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्ती की जाएगी. हर चौराहे पर यूपी पुलिस मुस्तैद रहेगी. आने-जाने वालों से पूरा विवरण लिया जाएगा.