ETV Bharat / state

ACS गृह का निर्देश, कहा- थाने के टॉप 10 अपराधियों पर रखी जाए नजर

लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि माफियाओं और थाने के टॉप 10 अपराधियों पर नजर रखते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

अपर मुख्य सचिव गृह
अपर मुख्य सचिव गृह
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद से ही अपराधियों और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि माफियाओं और थाने के टॉप 10 अपराधियों पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था, फायर डिपार्टमेंट पर भी ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों की कानून व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. इसके अलावा शासन द्वारा यातायात निदेशालय से प्रत्येक जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने की कार्य योजना मांगी गई है. उन्होंने बताया कि पीआरवी 112 के माध्यम से भी नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और भी ठीक किया जा रहा है. इसके लिए लगातार जिला स्तर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- निराश्रित गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था के लिए 15 अप्रैल से चलेगा अभियान : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह

इसके साथ ही एसीएस गृह ने थानों में जब्त वाहनों को अभियान चलाकर 60 दिनों के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही थाने के टॉप 10 अपराधियों को पर नजर रखी जाए और अगर ये अपराधी किसी अन्य जिले में अपराध करते है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ संबंधित थाना होगा.

वहीं, अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि जो अग्निशमन केन्द्र निर्माणाधीन हैं, उनमें से आगामी 100 दिनों में कम से कम 50 अग्निशमन केन्द्रों को क्रियान्वित कर दिया जाय और जिन तहसीलों में अग्निशमन केन्द्र नहीं है. वहॉ फायर टेण्डर की अस्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद से ही अपराधियों और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि माफियाओं और थाने के टॉप 10 अपराधियों पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था, फायर डिपार्टमेंट पर भी ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों की कानून व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. इसके अलावा शासन द्वारा यातायात निदेशालय से प्रत्येक जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने की कार्य योजना मांगी गई है. उन्होंने बताया कि पीआरवी 112 के माध्यम से भी नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और भी ठीक किया जा रहा है. इसके लिए लगातार जिला स्तर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- निराश्रित गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था के लिए 15 अप्रैल से चलेगा अभियान : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह

इसके साथ ही एसीएस गृह ने थानों में जब्त वाहनों को अभियान चलाकर 60 दिनों के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही थाने के टॉप 10 अपराधियों को पर नजर रखी जाए और अगर ये अपराधी किसी अन्य जिले में अपराध करते है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ संबंधित थाना होगा.

वहीं, अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि जो अग्निशमन केन्द्र निर्माणाधीन हैं, उनमें से आगामी 100 दिनों में कम से कम 50 अग्निशमन केन्द्रों को क्रियान्वित कर दिया जाय और जिन तहसीलों में अग्निशमन केन्द्र नहीं है. वहॉ फायर टेण्डर की अस्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.