लखनऊ : राजधानी में बुधवार को भाजपा के पूर्व मंत्री रहे व लखनऊ पूर्व से मौजूदा विधायक की सुरक्षा में तैनात दरोगा की सड़क हादसे (road accident in lucknow) में मौत हो गई. सड़क हादसा मंगलवार को देर रात हुआ. घर वापसी के दौरान दरोगा का स्कूटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया, इसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
पुलिस के अनुसार, शाहजहांपुर निवासी अखिलेश मिश्रा लखनऊ के बालागंज में परिवार के साथ रहते थे. वह लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन की सुरक्षा में तैनात थे. मंगलवार देर रात विधायक के आवास से वापस आते समय दरोगा अखिलेश मिश्रा का स्कूटर डिवाइडर से टकरा गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. शव को पीएम के लिए भेजा गया है. पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजन शव का अंतिम संस्कार शाहजहांपुर में करेंगे.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि दरोगा अखिलेश मिश्रा शाहजहांपुर के रहने वाले थे. अखिलेश लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन की सुरक्षा में तैनात थे. जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : वारंट के नाम पर वसूली मामले में दोषी मिले दीवान और सिपाही, दोनों लाइन हाजिर