लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर थाने (Gomtinagar police station) में तैनात दरोगा रामशंकर भारती की सड़क हादसे में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. गुरुवार को जियामऊ इलाके में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पति की मौत के बाद पत्नी शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.
गोमती नगर थाने में तैनात दरोगा रामशंकर भारती जालौन के काल्पी काशीरामपुर के रहने वाले थे. करीब डेढ़ वर्ष पहले अयोध्या से लखनऊ के गोमतीनगर थाने में उनका स्थानांतरण हुआ था. वह जियामऊ इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहे थे. गुरुवार शाम को दरोगा रामशंकर पैदल ही जियामऊ के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ट्राॅमा सेंटर में भर्ती करवाया था, इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई.
इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश सिंह ने बताया कि एसआई राम शंकर गोमतीनगर थाने (Gomtinagar police station) पर तैनात थे. जो 8 दिसम्बर को सड़क हादसे में घायल हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. अंतिम विदाई सोमवार को पुलिस लाइन में दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को छत से फेंककर मार डाला, गिरफ्तार