ETV Bharat / state

मिर्जापुर में खाद की कालाबाजारी, सचिव निलंबित, रात में उतरी 200 बोरी DAP, सुबह हो गई कम - SECRETARY SUSPENDED BLACK MARKETING

BLACK MARKETING : मझवा विधानसभा सभा उपचुनाव खत्म होते ही कार्रवाई शुरू.

मझवा विधानसभा सभा उपचुनाव खत्म होते ही कार्रवाई शुरू.
उर्वरक की कालाबाजारी ओवर रेटिंग करने के मामले में एक सचिव को निलंबित करने का आदेश (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 12:17 PM IST

मिर्जापुर : मझवा विधानसभा उपचुनाव खत्म होते ही खाद की कालाबाजारी में कार्रवाई शुरू हो गई है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ओवररेटिंग करने के मामले में एक सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है. पहाड़ी ब्लाक भरपुरा समिति के सचिव लोलारख नाथ मिश्रा को निलंबित करने का आदेश दिया. इसके बाद सचिव को निलंबित कर दिया गया.

उपचुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद जिला प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया है. उर्वरक की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग के मामले में एक सचिव को जिला अधिकारी ने निलंबन करने का आदेश दे दिया है. पूरा मामला पहाड़ी ब्लाक भरपुरा समिति का है.

निलंबन के संबंध में जारी आदेश.
निलंबन के संबंध में जारी आदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

दरअसल पीसीएफ द्वारा बी पैक्स भरपुरा विकासखंड पहाड़ी में 200 बोरी डीएपी और 250 बोरी यूरिया भेजा गया. लोलारख नाथ मिश्रा सचिव बी पैक्स भरपुरा के द्वारा सहकारी संघ लिमिटेड सिंधोरा गोदाम में इसे उतरवाया गया. सुबह 10 बजे किसान खाद लेने पहुंच गए. सचिव के 12:00 बजे आने पर पहाड़ी विकासखंड के सहायक खंड अधिकारी के सामने ताला खुलवाया गया तो 25 बोरी डीएपी कम पाया गया.

सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन को दी. जिलाधिकारी के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया. सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने सचिव को निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि अपर जिला सहकारी अधिकारी मुख्यालय रणेन्द्र नाथ द्विवेदी को जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े : प्रधानाचार्य डकार गए छात्रों की 10 साल की फीस, 81 लाख रुपये के गबन में निलंबित

यह भी पढ़े : WATCH: मां विंध्यवासिनी मंदिर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

मिर्जापुर : मझवा विधानसभा उपचुनाव खत्म होते ही खाद की कालाबाजारी में कार्रवाई शुरू हो गई है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ओवररेटिंग करने के मामले में एक सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है. पहाड़ी ब्लाक भरपुरा समिति के सचिव लोलारख नाथ मिश्रा को निलंबित करने का आदेश दिया. इसके बाद सचिव को निलंबित कर दिया गया.

उपचुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद जिला प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया है. उर्वरक की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग के मामले में एक सचिव को जिला अधिकारी ने निलंबन करने का आदेश दे दिया है. पूरा मामला पहाड़ी ब्लाक भरपुरा समिति का है.

निलंबन के संबंध में जारी आदेश.
निलंबन के संबंध में जारी आदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

दरअसल पीसीएफ द्वारा बी पैक्स भरपुरा विकासखंड पहाड़ी में 200 बोरी डीएपी और 250 बोरी यूरिया भेजा गया. लोलारख नाथ मिश्रा सचिव बी पैक्स भरपुरा के द्वारा सहकारी संघ लिमिटेड सिंधोरा गोदाम में इसे उतरवाया गया. सुबह 10 बजे किसान खाद लेने पहुंच गए. सचिव के 12:00 बजे आने पर पहाड़ी विकासखंड के सहायक खंड अधिकारी के सामने ताला खुलवाया गया तो 25 बोरी डीएपी कम पाया गया.

सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन को दी. जिलाधिकारी के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया. सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने सचिव को निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि अपर जिला सहकारी अधिकारी मुख्यालय रणेन्द्र नाथ द्विवेदी को जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े : प्रधानाचार्य डकार गए छात्रों की 10 साल की फीस, 81 लाख रुपये के गबन में निलंबित

यह भी पढ़े : WATCH: मां विंध्यवासिनी मंदिर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.