लखनऊः कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी जनता से कई तरह की अपील की है. इस अपील के साथ-साथ लॉकडाउन भी किया गया है. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया. 'हम लड़ेंगे इससे, लड़के धूल चटाएंगे, कोरोना हारेगा जीत हम जाएंगे.
इंस्पेक्टर धर्मराज कविता के माध्यम से गाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए इंस्पेक्टर ने गाया कि 'हमको है जिंदा रहना, है सबका ही यह कहना, थोड़े दिन की मजबूरी, हमको है घर में रहना, हो कुछ भी घर से बाहर हम ना जाएंगे, कोरोना हारेगा जीत हम जाएंगे. इस कविता के माध्यम से इन्होंने देश और प्रदेश की जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और किस तरह से इससे से जीता जा सके, इस बात को भी समझाने का प्रयास किया.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ: सदर के हर घर से कोरोना का सैंपल लेगा स्वास्थ्य विभाग