लखनऊ: विभिन्न विभागों में लम्बित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के सामने प्रदर्शन कर थक चुके बेरोजगार युवा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi) से उम्मीद लगाए बैठे हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में राजस्थान के बेरोजगार महिला पुरुष राजस्थान से चलकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Uttar Pradesh Congress Office) पहुंचे.
कांग्रेस दफ्तर के बाहर उनका अनशन जारी है. सर्द रात भी खुले आसमान के नीचे बिता रहे हैं. अनशन कर रहे हैं इसलिए कुछ खा पी भी नहीं रहे. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन पुरुष और महिला बेरोजगारों के साथ गांधीगिरी की नीति अपनाई और रात में उन सभी के लिए चाय ऑफर की.
टेंट लगवाया, रजाई गद्दे की भी व्यवस्था की. लेकिन अनशनकारियों ने किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया. उनका कहना है कि राजस्थान सरकार हमें नौकरी दे दे और कुछ नहीं चाहिए.
संगठन के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि राजस्थान सरकार से मांग करके हम लोग थक चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में प्रियंका गांधी से उम्मीद लेकर बेरोजगार यहां पर आए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि प्रियंका गांधी हमारी समस्याओं का समाधान जरूर करेंगी.
उपेन ने बताया कि हालांकि अभी कांग्रेस के किसी बड़े नेता से बात नहीं हुई है लेकिन जब तक प्रियंका गांधी से मुलाकात नहीं हो जाती तब तक किसी कीमत पर हम यहां से हिलेंगे नहीं. खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन कर रहे अनशनकारियों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से रात में चाय की व्यवस्था की गई थी.
टेंट भी लगवाया गया, रजाई गद्दे भी मंगवाए गए. लेकिन हम अनशन पर हैं इसलिए चाय इस्तेमाल नहीं की, खुले आसमान के नीचे बैठे. रजाई गद्दे और टेंट का भी प्रयोग नहीं किया. पार्टी की तरफ से हमारे लिए यह व्यवस्था की गई है इसके लिए हम धन्यवाद देते हैं.
संगठन के अध्यक्ष उपेन यादव ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से भाजपा से प्रायोजित प्रदर्शन के आरोप लगाये जाने के सवाल पर कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी यह साबित कर दें कि किसी तरह की कोई फंडिंग भारतीय जनता पार्टी ने की है तो हम बिना किसी देरी के एक मिनट में यह प्रदर्शन खत्म कर राजस्थान चले जाएंगे.
इसे भी पढ़ेः राजस्थान के बेरोजगारों ने घेरा यूपी कांग्रेस कार्यालय, नेताओं पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
प्रदर्शन में ज्यादा उम्र की महिलाओं के शामिल होने के सवाल पर अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि उम्र ज्यादा नहीं है. पिछले सात साल से नौकरी की मांग चल रही है. उम्र बीती जा रही है लेकिन सरकार ने नौकरी नहीं दी है. सब नौकरी की सीमा के दायरे में ही हैं.
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है. कई महिलाएं गर्भवती भी हैं ऐसे में उनके सामने और भी ज्यादा समस्या है. प्रदर्शन कर रही महिला कविता का कहना है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में प्रतिज्ञाएं ले रही हैं. महिलाओं को आरक्षण देने की बात कर रही हैं. राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है. अगर प्रियंका गांधी चाह जाएंगी तो वहां की सरकार हमारी मांगे जरूर पूरी कर देगी. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से चाय की व्यवस्था की गई, टेंट लगाया गया, रजाई गद्दे की व्यवस्था हुई. हमें कुछ नहीं चाहिए. हमें सिर्फ हमारी नौकरी मिल जाए समझिए सब कुछ मिल गया. हम यहां प्रदर्शन करने आए हैं हमारे छोटे-छोटे बच्चे घर में तड़प रहे हैं. नौकरी हमारी पहली जरूरत है.
ये हैं मुख्य मांगें
1.नर्सिंग भर्ती 2013 के वंचित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए.
2.प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 चिकित्सा विभाग की चयन सूची जल्द से जल्द जारी की जाए.
3. स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए 689 पद जल्द से जल्द जोड़कर सूची जारी की जाए.
4.रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 5000 पदों पर विशेष शिक्षकों के पद निकाले जाए .
5. रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 31000 से बढ़ाकर 50000 किये जाए.
6.शिक्षक भर्ती 2012 मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के पक्ष में प्रार्थना पत्र दिया जाए .
7. रीट शिक्षक भर्ती 2018 को जल्द से जल्द पूरी की जाए .
8. पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 का नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए .
9. टेक्निकल हेल्पर,पंचायतराज jen, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती, फर्स्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड ,
(पीटीआई भर्ती के 461पदों की संख्या बढ़ाकर 2000 पदों पर ) की विज्ञप्तिया जल्द से जल्द जारी की जाए.
10. नीमराणा कमलादेवी परीक्षा केंद्र पर दर्ज 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों के मुकदमे वापस ले जाए.
11. प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश जल्द से जल्द लाया जाए.
12 . चिकित्सा विभाग में नई भर्तियों की विज्ञप्तिया जल्द से जल्द जारी की जाए.
13. बाहरी राज्यों का कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकतादी जाए.
14. प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र गृह जिले में एवं परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में दिया जाए और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए.
15. प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करवाई जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप