लखनऊः बीती 21 जुलाई को केजीएमयू के डेंटल विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. इस परीक्षा का पेपर पहले ही लीक कर देने का मामला सामने आया. जांच कमेटी ने पर्चा लीक की आशंकाओं को सही मानते हुए जांच शुरू कर दी है. जिसमें परीक्षा विभाग पर ही तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या है पूरा मामलाः
- डेंटल विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी.
- ऐसी आशंका जताई गई कि पेपर पहले ही लीक हो चुका है .
- आरोप है कि पेपर बनाने वाली मैडम ने व्हाट्सएप पर उत्तर कुछ लोगों को पहले ही भेज दिए थे.
- जबकि उत्तर मेल के जरिये परीक्षा विभाग को ही भेजने का नियम है.
- जांच कमेटी की आशंका है कि पर्चा लीक का उद्देश्य प्रभावशाली अफसरों के बच्चों की नौकरी का रास्ता साफ करना था.
- जांच कमेटी की पड़ताल में अब परीक्षा विभाग पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.