ETV Bharat / state

बजट के बावजूद काम में लेटलतीफी पर होगी कार्रवाई: सतीश महाना - लखनऊ खबर

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने औद्योगिक स्थानों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट होने के बाद भी काम में देरी होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कन्नौज में परफ्यूम पार्क बनाने में तेजी लाई जाए.

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की.
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:49 PM IST

लखनऊ: औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सभी औद्योगिक संस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर किया जाए. इससे क्रियाशील औद्योगिक इकाइयों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी और नए निवेशकों को भी आकर्षित करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक स्थानों में चल रहे कार्यों को हर हाल में अगले माह जनवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि बजट होने के बाद भी काम में देरी होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा की
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को विधान भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीएसआईसी द्वारा कानपुर नगर एवं फर्रुखाबाद के औद्योगिक संस्थानों में सड़क, साइड पटरी पर इण्टर लाकिंग, टाइल्स, नाली निर्माण आदि का कार्य पूरा करा लिया है, लेकिन अलीगढ़, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फनगर तथा फिरोजाबाद में कुछ कार्य शेष है, इनको समयबद्ध पूर्ण किया जाय. उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाये रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और सभी कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूरा करने के निर्देश भी दिए.

परफ्यूम पार्क के काम मे तेजी लाने के निर्देश
औद्योगिक विकास मंत्री ने इसके अतिरिक्त गोरखपुर में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत हुए और आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद कन्नौज में परफ्यूम पार्क के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है. पार्क का विकास तीव्र गति से सुनिश्चित किया जाय..

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के मार्गों के मरम्मत जल्द करने के निर्देश
उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार जनपद प्रयागराज में स्थित औद्योगिक क्षेत्र नैनी के मार्गों के उच्चीकरण एवं मरम्मत का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने दुग्ध विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

लखनऊ: औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सभी औद्योगिक संस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर किया जाए. इससे क्रियाशील औद्योगिक इकाइयों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी और नए निवेशकों को भी आकर्षित करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक स्थानों में चल रहे कार्यों को हर हाल में अगले माह जनवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि बजट होने के बाद भी काम में देरी होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा की
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को विधान भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीएसआईसी द्वारा कानपुर नगर एवं फर्रुखाबाद के औद्योगिक संस्थानों में सड़क, साइड पटरी पर इण्टर लाकिंग, टाइल्स, नाली निर्माण आदि का कार्य पूरा करा लिया है, लेकिन अलीगढ़, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फनगर तथा फिरोजाबाद में कुछ कार्य शेष है, इनको समयबद्ध पूर्ण किया जाय. उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाये रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और सभी कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूरा करने के निर्देश भी दिए.

परफ्यूम पार्क के काम मे तेजी लाने के निर्देश
औद्योगिक विकास मंत्री ने इसके अतिरिक्त गोरखपुर में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत हुए और आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद कन्नौज में परफ्यूम पार्क के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है. पार्क का विकास तीव्र गति से सुनिश्चित किया जाय..

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के मार्गों के मरम्मत जल्द करने के निर्देश
उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार जनपद प्रयागराज में स्थित औद्योगिक क्षेत्र नैनी के मार्गों के उच्चीकरण एवं मरम्मत का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने दुग्ध विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.